रेवाड़ी: पानी की मार, लोगों ने लगाया जाम, सड़क पर फोड़े मटके

रेवाड़ी में पानी की कमी के चलते लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

भीषण गर्मी में पानी की जैसी मार दिल्ली झेल रही है, कुछ वैसा ही अब हरियाणा में दिख रहा है। बात रेवाड़ी जिले की है। सरकारी स्तर पर जिला रेवाड़ी के अधिकांश गांवों में पीने के लिए नहरी पानी पर आधारित पेयजल योजनाओं से आपूर्ति होती है, लेकिन जैसे ही नहरों में पानी की कमी होती है, वैसे ही राशनिंग शुरू हो जाते हैं। कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां कई कई दिन तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता । लोगों को पानी की मार झेलनी पड़ रही है । कहीं पर अवैध नलों के कारण तो कहीं पर कुछ अन्य कारणों से ऐसा होता रहा है।

मटके फोड़ जताया विरोध

पानी की कमी से गुस्साए रेवाड़ी जिले के चार गांव-ढाणियों के लोग 24 जून की सुबह सड़क पर आ गए। भीषण गर्मी के बीच जब सरकारी सिस्टम चांदपुर की ढ़ाणी व बावल रोड पर बसे अन्य लोगों को पीने का पानी मुहैया नहीं करवा पाया तो 24 जून की सुबह यहां के लोगों ने रेवाड़ी-बावल रोड़ पर जाम लगा दिया और मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारीलाल के प्रति भी गहरी नाराजगी दिखाई। इस नाराजगी में दर्द इसलिए अधिक था, क्योंकि यह जगह बावल विधानसभा क्षेत्र में है और डा. बनवारीलाल ही यहां का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं।

 कबसे नहीं पहुंच रहा पानी ?

ग्रामीणों ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दो महीनों पीने का पानी नही पहुंच रहा। इतनी गर्मी में बिना पानी कैसे रहा जा सकता है। ग्रामीणों में पानी समय पर न मिलने का रोष था, जिसके चलते मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में मौके पर महिलाएं भी मौजूद रही, क्योंकि पानी की कमी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को ही झेलनी पड़ रही है।

NJP HARYANA

अधिकारियों ने संभाला मामला

जाम की सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बिना जाम खोलने से इंकार कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे डीडीपीओ ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हरियाणा राजनीति की यह खबर भी पढ़े –

https://njpnews.com/haryana-politics-rao-inderjit-did-not-attend-bjps-felicitation-ceremony