एनजेपी हरियाणा: रोहतक में आज भाजपा का एक ख़ास व महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। मौक़ा था सभी नवनिर्वाचित सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान करने और आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने सहित कुछ अहम मुददों पर मंथन का। कुछ फैसले लेने का। कार्यक्रम का नाम दिया गया था सम्मान समारोह। इस कार्यक्रम में हरियाणा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश प्रभारी व चुनाव सह प्रभारी बिप्लव कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, डा. सुधा यादव, कैप्टन अभिमन्यू व प्रो. रामबिलास शर्मा सहित लगभग सभी बडे़ नेता मौजूद रहे, लेकिन इन सब के बीच एक बड़ा चेहरा नदारद था। वह चेहरा था केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का।
अब राजनीतिक गलियारों में अटकलबाजी शुरु हो गई है कि इतने बड़े कार्यक्रम में जहां नई नई भाजपाई बनी किरण चोधरी तक दिखी, वहां पर अपना ही अभिनंदन करवाने के लिए राव क्यों नहीं पहुंचे। ऐसा क्या हुआ, क्या राव नाराज हैं? जितने मुंह उतनी बात। लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि आखिर राव ने कार्यक्रम से दूरी क्यों रखी।
ट्रेंड़ में हरियाणा की राजनीति
जबसे किरण चौधरी ने भाजपा का दामन थामा है तबसे हरियाणा की राजनीति ट्रेंड़ में है। हर दिन कोई न कोई खबर चर्चा का विषय बन ही जाती है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस की में खटपट की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब 23 जून के सम्मान समारोह कार्यक्रम में राव इंद्रजीत के न आने से भाजपा चर्चा में आ गई है। तीसरी बार गुड़गांव से चुनाव जीते राव इंद्रजीत पिछले कुछ दिनों से पार्टी को कड़े तेवर दिखा रहे हैं। इस बार लोकसभा में कम अंतर से हुई जीत के बाद से ही राव पार्टी से कुछ खफा खफा से हैं। वह गुरुग्राम में चुनाव के दौरान बिजली के अघोषित कट लगाने व अन्य समस्याओं का समाधान न करने को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके हैं।
क्या रही न आने की वजह ?
राव इंद्रजीत क्यों नही आए, इसकी अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। इसके क्या कारण रहे, क्या नहीं, इसका सही जवाब तो राव ही दे सकते हैं, लेकिन फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि इस तरह के कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता का शामिल न होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
तीसरी बार सरकार बनने का भरोसा
इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान व बिप्लव देब ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हरियाणा में तीसरी बार हमारी सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर जनता का वोट ले लिया था. तीन महीने बाद उनकी झूठ की नींव ढह जाएगी। कृष्णपाल गुर्जर सहित कई अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।