कारगिल के वीरों को नमन, दिलों में जिंदा रहते हैं अमर शहीद

कारगिल विजय दिवास समारोह का रेवाड़ी में आयोजन

रेवाड़ी पहुंची डेल्टा 5 मोटर साइकिल रैली

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेना की ओर से देशभर में निकाली जा रही डेल्टा फाइव बाइक रैली 24 जून को रेवाड़ी पहुंची। सैन्य अधिकारियों व जवानों ने पहले बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और बाद में अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल के वीरों का सम्मान किया। शहीद स्मारक पर भी कारगिल के वीरों को नमन किया गया। उनकी वीरता को याद किया गया। गरिमापूर्व कार्यक्रम में विशेष रूप से कारगिल शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। समारोह में दिल्ली आर्टिलरी रेजीमेंट के मेजर जनरल अरविंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसके अलावा सेना के कई अधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व सैनिक तथा शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।

“रेवाड़ी वीरों की धरती”

मेजर जनरल अरविंद यादव ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ को शौर्य यादगार के रूप में सेना पूरे गर्व के साथ मना रही है। इस उपलक्ष्य में सेना की ओर से अलग-अलग स्थानों से पांच मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही हैं। दिल्ली होते हुए कश्मीर के द्रास तक ये यात्राएं निकाली जाएगी। बाइक रैली का समापन द्रास में दस जुलाई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज से 25 साल पहले कारगिल की लड़ाई में सेना के 550 जवान शहीद हुए थे। मेजर जनरल अरविंद यादव कहा कि रेवाड़ी वीरों की धरती है, इसीलिए यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रेजांगला की लड़ाई में अहीरवाल की चार्ली कंपनी ने 114 जवानों का बलिदान देकर मातृभृमि की रक्षा की थी।

वीरांगनाओं का सम्मान

आर्टिलेरी रेजीमेंट के ब्रिगेडियर मिलिंद व्यास ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल रणबीर यादव ने रेवाड़ी के वीर इतिहास पर प्रकाश डाला। परमवीर चक्र मेजर योगेंद्र यादव ने कारगिल की वीरता को वर्णन किया। प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने सेना को समर्पित गीत की प्रस्तुति दी। अंत में मेजर जनरल अरविंद यादव ने डेल्टा फाइव मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। मेजर जनरल अरविंद यादव ने कारगिल शहीद हवलदार लाल सिंह की माता बिमला  देवी, राजेश कुमार की धर्मपत्नी मुन्नी देवी, मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित सूबेदार सज्जन सिंह की माता कौशल्या देवी सहित सभी वीरांगनाओं को सम्मानित किया ।

यह खबर भी पढ़े –

https://njpnews.com/haryana-politics-rao-inderjit-did-not-attend-bjps-felicitation-ceremony