चेयरमैन राव बहादुर सिंह का बड़ा एलान
यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से संचालित किए जा रहे रेवाड़ी व कोसली के यदुवंशी शिक्षा निकेतन के रेवाड़ी में आयोजित हुए संयुक्त वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह की। खास बात यह कि समारोह के मुख्य अतिथि AETO बिजेंद्र यादव, यदुवंशी स्कूल के ही पूर्व छात्र रह चुके हैं। उनके साथ SMO डा. सुरेंद्र यादव भी समान भूमिका निभाने पहुंचे। डा. सुरेंद्र यादव भी पूर्व छात्र रह चुके हैं। इसी क्रम में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल आफिसर हरीश शर्मा भी समारोह के खास मेहमान बने। इस समारोह में यदुवंशी ग्रुप की ओर से संस्थापक राव बहादुर सिंह ने 5 करोड़ की स्कालरशिप प्रदान की। समारोह के दौरान पूर्व विधायक व ग्रुप चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने ग्रुप का भविष्य का रोडमैप भी बताया। उन्होंने निकट भविष्य में राजस्थान में राव बहादुर सिंह यूनिवर्सिटी बनाने की योजना भी एनजेपी से बातचीत में साझा की।
अब तक कुल 16 स्कूल सहित 43 शिक्षण संस्थाएं स्थापित कर चुके राव बहादुर सिंह का अगला लक्ष्य यूनिवर्सिटी की स्थापना है। इस खास समारोह में यदुवंशी ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता यादव, यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन करण सिंह, संस्थापक निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह, निदेशक विजय सिंह, यदुवंशी के डीन मुकेश यादव व सुरेन्द्र सिंह, सुरेश यादव व सुनीता यादव निदेशक, कोसली शिक्षा निकेतन के प्राचार्य डॉ राम निवास सिंह व रेवाड़ी शिक्षा निकेतन के प्राचार्य सुकेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
जब एकाधिक मुख्य अतिथी मौजूद हों तो संदेश भी खास रहेगा। मेहमानों ने अपनी उपस्थिति से भी और भाषण से भी यह संदेश दिया कि यदुवंशी होने का मतलब क्या है। यदुवंशी ग्रुप का छात्र होने का मतलब क्या है। मतलब है-उनकी तरह उच्च पदों तक पहुंचने का आधार तैयार करने का नाम है यदुवंशी ग्रुप। इस मौके पर राव बहादुर सिंह ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि निर्धन छात्रों के लिए उनके स्कूल के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। हर गांव से प्रति 100 घरों पर एक बच्चे को कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।