KLP कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में फिल्म निर्माण पर हुई कार्यशाला

जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के तत्त्वावधान में ‘फिल्म-निर्माण’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता आरजे भारद्वाज तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण कौशिक का शाब्दिक अभिनंदन करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बताया।
दो सत्रों में हुई इस कार्यशाला के पहले सत्र में प्रांत सहप्रचार प्रमुख प्राचार्य लक्ष्मीनारायण कौशिक ने डॉक्यूमेंट्री के विषय चुनाव, विस्तार एवं निष्कर्ष के चयन तथा अभिव्यक्ति को समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नैरेटिव सेट करने में मीडिया बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
दूसरे सत्र में हरियाणवी फिल्म और वेब सीरीज निर्माता महाविद्यालय के पूर्व छात्र आरजे भारद्वाज ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को फिल्म प्रोडक्शन की तकनीकी बारीकियाँ सिखाई। उन्होंने शाट्स, कैमरा-एंगल तथा ऑडियो आदि के बारे में सिखाते हुए विद्यार्थियों से फिल्म निर्माण भी करवाया और किसी भी सामाजिक या सांस्कृतिक मुद्दे पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में पत्रकारिता और जनसंचार के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का निवारण किया।
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. ऋचा शर्मा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को डॉक्युमेंट्री बनाने की लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का कुशल मंच-संचालन पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया।