जलभराव हुआ तो सड़कों पर उतरे नरबीर, अधिकारियों की जवाबदेही तय

जलभराव हुआ तो सड़कों पर उतरे नरबीर, अधिकारियों की जवाबदेही तय

NJP NEWS :अपने तीखे तेवरों और बेबाक अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले हरियाणा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने एक बार फिर फील्ड में उतरकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम में बारिश के बाद होने वाला जलभराव और उससे पैदा होने वाली अव्यवस्थाएँ। शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के बाद, राव नरबीर खुद मैदान में उतरे और गुरुग्राम के कई इलाकों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधायक मुकेश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग, जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही। राव नरबीर सिंह ने सिकंदरपुर, सेक्टर 27, 28, 43, 51, वजीराबाद, हीरो होंडा चौक, मानेसर ड्रेन सहित करीब 20 से ज़्यादा चिन्हित पॉइंट्स पर जाकर निरीक्षण किया।
मंत्री ने अफसरों को सख्त लहजे में कहा कि जलभराव की समस्या वाले हर स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानसून में कहीं जलभराव मिला, तो उस अधिकारी के खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई ट्रांसफर का बहाना नहीं चलेगा—नया आने वाला अधिकारी भी उस पॉइंट की जिम्मेदारी लिखित में लेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इन अफसरों के मोबाइल नंबर पब्लिक डोमेन में डाले जाएं — ताकि जनता सीधे कॉल कर सके।
मंत्री ने सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे किसी भी सड़क पर सेंटर मर्ज को ढका न जाए और ब्रेकर की जगह टेबल टॉप ब्रेकर ही बनें। साथ ही जहां सड़कें बनाई जा रही हैं, वहां नाले और फुटपाथ की सफाई और निर्माण पहले पूरे हों। ड्रेनेज और सीवरेज की सफाई को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय पार्षदों और RWA की सहमति ज़रूरी होनी चाहिए। उनका कहना था कि जब बारिश में आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है, तो उसकी ज़िम्मेदारी साझा होनी चाहिए।
इसी दौरान, कुछ स्थानीय लोगों ने मंत्री को अवैध मीट दुकानों की शिकायत भी दी—कहा गया कि ये दुकानें कचरा सीधे ड्रेनेज में डाल रही हैं। राव नरबीर ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर ऐसी सभी अवैध दुकानों को बंद किया जाए। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल, एसई सुधीर रणसीवाल और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्री के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *