‘द् साबरमति रिपोर्ट’ इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। छोटे से बड़े-बड़े बीजेपी नेता विक्रांत मैसी की इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे है। इस फिल्म में गेदरा कांड की पूरी कहानी बताई गई है। इसी कड़ी में रेवाड़ी से बीजेपी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के प्रतिष्ठित बीएमजी मॉल में यह फिल्म देखने गए।
फिल्म देखने के बाद विधायक ने सभी लोगों को यह फिल्म देखने की अपील की। वहीं फिल्म स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि सन 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर आधारित है। गोधरा में सोची-समझी साजिश के तहत एक हादसे को अंजाम देकर इसे दुर्घटना का नाम देकर पूरे देश के साथ सच्चाई छिपाकर लोगों को अंधेरे में रखा गया। वहीं एनजेपी ने भी भाजपा के इस फिल्म को दिखाने के उद्देश्य के सवाल पर लक्ष्मण यादव ने जवाब दिया कि पहले के लोगों ने गोदरा कांड की कहानी को छुपाए रखा। जिसकों भाजपा लोगों को बताने के लिए इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित कर रही है।
उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन के साथ लोगों के समक्ष हादसे की सच्चाई को प्रस्तुत किया है। साथ ही फिल्म के कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया है।