बोले-दिसंबर तक बंधवाड़ी प्लांट हटना चाहिए कूड़ा, गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार की नाकामी
जनता के बीच ही बेबागी से बात रखने के लिए मशहूर केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह विधानसभा चुनाव से पहले फुल एक्शन मोड नजर आ रहे हैं। गुरुवार को गुरुग्राम का दौरा करने पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह ने एक तीर से कई निशाने साधते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।
दरअसल, गुरुग्राम में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह गांव बंधवाड़ी में उस जगह पहुंच गए, जहां कूड़ा प्लांट का मुद्दा लोकसभा चुनाव ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम के लिए भी सबसे बड़ा बन चुका हैं। इस कूड़ा प्लांट को हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। साथ ही यहां कूड़ा डालना भी बंद हो चुका हैं, लेकिन यहां से कूड़ा हटाया नहीं गया है, जिसकी वजह से आसपास के दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं।
राव इंद्रजीत सिंह बंधवाड़ी कूड़ा प्लांट पर पहुंचे तो अधिकारी उन्हें प्लानिंग समझाने लगे। साथ ही बताया कि अब यहां कूड़ा नहीं डलता, लेकिन इसे हटाने में दिसंबर तक ही मोहलत चाहिए। राव इंद्रजीत सिंह ने भी साफ कर दिया कि अगर दिसंबर तक यहां से कूड़ा नहीं हटा तो फिर मैं विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाउंगा।
गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार की नाकामी
बता दें कि बंधवाड़ी प्लांट पर गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि फरीदाबाद जिले तक का कूड़ा आता है। इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी है और हरियाणा सरकार की नाकामी है। बता दें कि बंधवाड़ी में दिल्ली की तर्ज पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो चुका है। ग्रामीण लंबे समय से इसको लेकर परेशान है। इस प्लांट को बंद कराने के लिए बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।