राव इंद्रजीत सिंह की सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 23 सितंबर को सन् 1857 की क्रांति के महान सपूत राव तुलाराम की ससुराल बिहाली गाँव में शहीदी दिवस सभा को संबोधित करेंगे। 1857 की क्रांति के महान सपूत राव तुलाराम ने नारनौल के नसीबपुर मैदान में अंग्रेजों से लोहा लिया था । इस युद्ध में क़रीब 5 हज़ार सैनिक एक ही दिन में शहीद हो गए थे। बिहाली गाँव में राव तुलाराम जी की ससुराल थी, उनकी बड़ी रानी साहिबा किशन कुँवर बिहाली के अहीर सरदार की बेटी थे , 1857 के युद्ध के कुछ समय पहले राव तुलाराम के पुत्र राव युधिस्टर सिंह का जन्म हुआ था , नसीबपुर युद्ध की असफलता के बाद राव तुलाराम की रानी साहिबा किशन कुँवर और उनकी माता जी ने तुलाराम के दुधमुहे पुत्र युधिस्टर जो उस वक्त दो महीने के थे , बिहाली में आकर शरण ली थी , वे यहाँ पर पहाड़ की कंदरा में काफ़ी दिन अज्ञात वास में रहे , अंग्रेजों ने राव तुलाराम के परिवार को बहुत ढूँड़ा पर बिहाली वालों ने कोई भेद नहीं दिया , इसी कारण बिहाली गाँव को अंग्रेज़ों का कोप भाजन बन ना पड़ा , अंग्रेज़ों ने यहाँ के लोगों पर बड़े क़हर ढाए , बहुत से लोगों को ज़ैल में दल कर यातनाए दी , ज़मीन जायदाद छीन ली, इतना सब कुछ होने के बाद भी बिहाली गाँव के लोगों ने भेद नहीं खोला , बिहाली गाँव के बुज़र्गों द्वारा दी गई क़ुरबानी के कारण ही रेवाड़ी का राजपरिवार सुरक्षित रह पाया , इस गाँव की पवित्र माटी पर पूरे अहीरवाल को गर्व है।

बोले-दिसंबर तक बंधवाड़ी प्लांट हटना चाहिए कूड़ा, गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार की नाकामी

जनता के बीच ही बेबागी से बात रखने के लिए मशहूर केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह विधानसभा चुनाव से पहले फुल एक्शन मोड नजर आ रहे हैं। गुरुवार को गुरुग्राम का दौरा करने पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह ने एक तीर से कई निशाने साधते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।

NJP HARYANA

दरअसल, गुरुग्राम में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह गांव बंधवाड़ी में उस जगह पहुंच गए, जहां कूड़ा प्लांट का मुद्दा लोकसभा चुनाव ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम के लिए भी सबसे बड़ा बन चुका हैं। इस कूड़ा प्लांट को हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। साथ ही यहां कूड़ा डालना भी बंद हो चुका हैं, लेकिन यहां से कूड़ा हटाया नहीं गया है, जिसकी वजह से आसपास के दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं।

राव इंद्रजीत सिंह बंधवाड़ी कूड़ा प्लांट पर पहुंचे तो अधिकारी उन्हें प्लानिंग समझाने लगे। साथ ही बताया कि अब यहां कूड़ा नहीं डलता, लेकिन इसे हटाने में दिसंबर तक ही मोहलत चाहिए। राव इंद्रजीत सिंह ने भी साफ कर दिया कि अगर दिसंबर तक यहां से कूड़ा नहीं हटा तो फिर मैं विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाउंगा।

RAO INDERJIT SINGH
RAO INDERJIT FB

गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार की नाकामी

बता दें कि बंधवाड़ी प्लांट पर गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि फरीदाबाद जिले तक का कूड़ा आता है। इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी है और हरियाणा सरकार की नाकामी है। बता दें कि बंधवाड़ी में दिल्ली की तर्ज पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो चुका है। ग्रामीण लंबे समय से इसको लेकर परेशान है। इस प्लांट को बंद कराने के लिए बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।