ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गांव करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। स्कूल से गांव चांदनवास तक देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई यात्रा से क्षेत्र पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। गांव चांदनवास में शहीद हरिसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व उनके परिवारजनों को सम्मानित कर यात्रा का समापन किया गया। ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल से प्रारंभ हुई यात्रा को स्कूल डायरेक्टर कमल यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थी हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के नारों के साथ कदमताल करते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में गांव करावरा मानकपुर के सरपंच सतीश कुमार, पंच नरेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव, डायरेक्टर निशांत यादव समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर निशांत यादव कमल यादव ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को आगे बढऩे व कार्य करने के समान अधिकार प्रदान किए हैं. हमारा संविधान दुनियाभर के देशों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान बनाकर दिया, जिसकी चहुंओर सराहना होती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान में निहित अधिकार एवं कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों व शहीदों की शहादत के लंबे संघर्ष के बाद मिली है। यात्रा के गांव चांदनवास पहुंचने पर शहीद हरिसिंह पुत्र सुल्तान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर शहीद की विरांगना गुड्डी देवी, हस्ती पत्नी सुल्तान सिंह तथा मनोज पत्नी रामकिशन आदि शहीद के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। सभी ने भारत माता की जयकार के जोरदार नारे भी लगाए।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गांव करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। स्कूल से गांव चांदनवास तक देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई यात्रा से क्षेत्र पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। गांव चांदनवास में शहीद हरिसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व उनके परिवारजनों को सम्मानित कर यात्रा का समापन किया गया।
ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल से प्रारंभ हुई यात्रा को स्कूल डायरेक्टर कमल यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थी हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के नारों के साथ कदमताल करते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में गांव करावरा मानकपुर के सरपंच सतीश कुमार, पंच नरेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव, डायरेक्टर निशांत यादव समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।


इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर निशांत यादव कमल यादव ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को आगे बढऩे व कार्य करने के समान अधिकार प्रदान किए हैं. हमारा संविधान दुनियाभर के देशों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान बनाकर दिया, जिसकी चहुंओर सराहना होती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान में निहित अधिकार एवं कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों व शहीदों की शहादत के लंबे संघर्ष के बाद मिली है।


यात्रा के गांव चांदनवास पहुंचने पर शहीद हरिसिंह पुत्र सुल्तान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर शहीद की विरांगना गुड्डी देवी, हस्ती पत्नी सुल्तान सिंह तथा मनोज पत्नी रामकिशन आदि शहीद के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। सभी ने भारत माता की जयकार के जोरदार नारे भी लगाए।