अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसो. के सदस्य
प्रतिनिधि मंडल ने कहा: एनसीआर में स्कूल बसों की अवधि 10 से बढ़ाकर 20 साल की जाए
रेवाड़ी, एनजेपी न्यूज। हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं के समाधान क ी मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव की अगुवाई में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के पानीपत स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। मंत्री ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देने के साथ ही उनकी शिक्षा व्यवस्था की सराहना की।
अपनी मुलाकात के दौरान हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामपाल यादव ने मंत्री महिपाल ढांडा को बताया कि निजी विद्यालय नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा व मेहनत के साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उन्होंने मंत्री को विद्यायल को आ रही समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि स्कूली बसों की एनसीआर में कम अवधि होने से जहां स्कूलों को नुकसान है, वहीं शिक्षा का खर्च भी बढ़ता है। एनसीआर में बसों की कार्य अवधि 10 वर्ष है। स्कूल बसें सालभ्भर में 200 दिन ही चल पाती है। एक स्कूल बस औसतन 20 से 25 किलो मीटर प्रतिदिन ही चलती है। उन्होंने बसों की अवधि 20 साल करने की मांग की। प्रधान यादव ने मंत्री को सुझाव भी दिया कि महापुरूषों की जयंती अथवा विशिष्ठ दिवस पर स्कूलों में छुट्टी नहीं कराकर ऐसे मौकों पर शिक्षा विभाग के कलैंडर में विशेष आयोजन, विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाए, ऐसा करने से बच्चों को महापुरूषों के चरित्र व गुणों के बारेमें जानकारी मिलेगी। इसी प्रकार उन्होंने हरियाणा सोसायटी पंजीकरण एंव विनियमन विभाग द्वारा स्कूल संचालन करने वाली समितियों पर लगाए जुर्माने को तुरंत प्रभाव से हटाने व उनका नवीनीकरण करने के लिए समय सीमा बढ़ाने, स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने के समय दी गई छूट की शर्त को बरकरार रखने, कंट्रोल्ड एरिया में पहले से निर्मित स्कूल भवनों में और कमरे बनाने की छूट पहले की तरह जारी रखने एसोसिएशन के प्रदेश सरंक्षक जवाहरलाल ने शिक्षा नियमावली की धारा 134ए और चिराग योजना के तहत पढ़ाए गए बच्चों की फीस प्र्रतिपूर्ति राशि तुरंत जारी करने तथा राज्य में चल रहे अनाधिकृत कोचिंग सेंटरों व एकेडमी को तुरंत प्रभाव से बंद कराने की मांग की। मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यानपूर्वक सुनी तथा सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर यादव, बावल ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र चौहान, शिवाच, अजय यादव, महेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष जगदेव यादव, महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन तंवर, गुडग़ांव के मनीष कुमार, धर्मवीर शर्मा तथा झज्जर से सोमबीर कोहान शामिल थे।
नहीं होनी चाहिए महापुरूषों की जयंती पर बच्चों की छुट्टियां, प्रार्थना सभा में कार्यक्रम
