K.L.P. कॉलेज में साप्ताहिक भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी कार्यशाला का पाँचवा दिन अभूतपूर्व रहा

जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज, रेवाड़ी के एम.ए. भूगोल विभाग ने स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स, रोहतक के सहयोग से "भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों" विषय पर आयोजित साप्ताहिक कार्यशाला के पाँचवे दिन परावर्तन स्पेक्ट्रम, डिजिटल छवि और बैंड राशनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि डिजिटल छवि और प्रवर्तन स्पेक्ट्रम सहित बैंड राशनिंग एक महत्वपूर्ण विषय है जो भूगोल के विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है। उक्त जानकारी देते हुए एमएससी भूगोल समन्वयक डॉ. किरण बाला ने बताया कि कार्यशाला के पाँचवे दिन भी स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स के शैक्षिक प्रबंधक अजय देशवाल और जियोइन्फॉर्मेटिक्स विशेषज्ञ, सोनिया ने प्रतिभागियों को बैंड राशनिंग तथा विभिन्न भूमि उपयोगों/सतह विशेषताओं के लिए परावर्तन स्पेक्ट्रम उत्पन्न करने जैसे उपयोगी विषयों की गहन जानकारी दी। साप्ताहिक कार्यशाला के पाँचवें दिन भी केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने समस्त विभाग को बधाई दी। किशनलाल पब्लिक कॉलेज के भूगोल विभाग और स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित शिक्षा और प्रौद्योगिकी के अद्वितीय संगम, इस कार्यशाला में सभी शिक्षकगण और प्रयोगशाला स्टाफ शामिल रहे।

जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज, रेवाड़ी के एम.ए. भूगोल विभाग ने स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स, रोहतक के सहयोग से “भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों” विषय पर आयोजित साप्ताहिक कार्यशाला के पाँचवे दिन परावर्तन स्पेक्ट्रम, डिजिटल छवि और बैंड राशनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि डिजिटल छवि और प्रवर्तन स्पेक्ट्रम सहित बैंड राशनिंग एक महत्वपूर्ण विषय है जो भूगोल के विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है।
उक्त जानकारी देते हुए एमएससी भूगोल समन्वयक डॉ. किरण बाला ने बताया कि कार्यशाला के पाँचवे दिन भी स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स के शैक्षिक प्रबंधक अजय देशवाल और जियोइन्फॉर्मेटिक्स विशेषज्ञ, सोनिया ने प्रतिभागियों को बैंड राशनिंग तथा विभिन्न भूमि उपयोगों/सतह विशेषताओं के लिए परावर्तन स्पेक्ट्रम उत्पन्न करने जैसे उपयोगी विषयों की गहन जानकारी दी।


साप्ताहिक कार्यशाला के पाँचवें दिन भी केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने समस्त विभाग को बधाई दी।
किशनलाल पब्लिक कॉलेज के भूगोल विभाग और स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित शिक्षा और प्रौद्योगिकी के अद्वितीय संगम, इस कार्यशाला में सभी शिक्षकगण और प्रयोगशाला स्टाफ शामिल रहे।