4 अगस्त को रुस्तगी महिला समाज का तीज मिलन समारोह

4 अगस्त को होगा रुस्तगी महिला समाज का तीज मिलन समारोह

रेवाड़ी। रुस्तगी महिला समाज रेवाड़ी की और से आगामी 4 अगस्त, रविवार को तीज मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को यहां के सरकुलर रोड स्थित मॉल परिसर आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति सदस्याओ को आयोजन सम्बन्धी ज़िम्मेवारी सौंपी गई।

आयोजन समिति की प्रवक्ता शिल्पा रुस्तगी के अनुसार समाज की महिलाओं के आपसी सौहार्द के बढावे के उद्देश्य को लेकर तीज मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। पिछले 2 वर्षों से इस तरह के आयोजन सफलता पूर्ण किया जा रहा है जिसका श्रेय समाज की सभी महिलाओं को जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार तीज मिलन समारोह रलवे रोड स्थित अप्सरा रेस्त्रां परिसर में किया जाएगा तथा इसका समय दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। समारोह में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, व रोचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनके अलावा स्वादिष्ट खानपान का प्रबन्ध भी रहेगा। उन्होंने समाज की महिलाओं से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी है।

बता दें इस दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर व्रत और तपस्या की थी। यह त्योहार माता पार्वती और भगवान शिव की इसी भक्ति और मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बैठक में रुस्तगी महिला समाज की उषा रुस्तगी, हेमा रुस्तगी, शिखा रुस्तगी व इंदुबाला रुस्तगी सहित समाज की अन्य महिलाएं भी मौजूद थी।

HARYANA POLITICS

https://njpnews.com/rao-inderjit-singh-again-towards-pressure-politics/