प्रतिभा खोज: यूरो ग्रुप की छात्रवृत्ति परीक्षा ने दिया बड़ा मंच

EURO SCHOOL REWARI

परीक्षा में बैठे 15858 विद्यार्थी, 9 फरवरी को घोषित होगा परिणाम 

-यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स की 15 शाखाओं में हुआ स्कॉलरशिप एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन

एनसीआर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स की रेवाड़ी, कनीना, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित कुल 15 शाखाओं में 2 फरवरी को एक साथ छात्रवृति एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। बता दें कि इस स्कॉलरशिप कम एडमिशन एग्जाम का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित यह परीक्षा भी वसंत को आयोजित हुए किसी मेले से कम नहीं थी, क्योंकि परीक्षा देने के लिए हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे। यूरो ग्रुप की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 15858 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे। यूरो ग्रुप ऑफ स्कूलस की इस छात्रवृत्ति परीक्षा ने छात्रों को एक बड़ा मंच दिया। प्रतिभा खोज के लिए, खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दिया। वसंत पंचमी के अवसर पर हुई इस स्कॉलरशिप परीक्षा में 15 हजार 858 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। परीक्षा का परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया जाएगा। स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

वसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नए संकल्प लेते हैं। हर छात्र के जीवन में परीक्षा देने का अवसर अवश्य आता है और उस परीक्षा में वह छात्र कितना सफल होता है, यह उसकी काबिलियत और मेहनत पर निर्भर करता है| यूरो ग्रुप ऑफ़ स्कूल के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करना था, जिसके माध्यम से उन्हें अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिले। यूरो स्कूल हमेशा से ही इसी तरह प्रतिभाओं का सम्मान करता रहा है। पूरे वर्ष भर एकेडमिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम में यूरो ग्रुप ऑफ ऑफ स्कूल के चेयरमैन सतवीर यादव, डायरेक्टर नितिन यादव व स्वाति यादव व एकेडमिक डीन मीनू दुबे का मार्गदर्शन मिला।

यह भी बता दें कि यूरो ग्रुप के स्कूलों में NDA, IIT, NEET, सैनिक स्कूल व मिलिट्री स्कूल्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए भी तैयारी की विशेष व्यवस्था है। अनुभवी स्टाफ द्वारा तैयारी के परिणाम भी देखने को मिले हैं। वर्ष 2025 के लिए हुई राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल की परीक्षा में भी इस बार यहां के 6 छात्रों को कामयाबी मिली है। यह प्रथम चरण की कामयाबी है। अभी इंटरव्यू और अन्य जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी होगी। बड़ी उपलब्धि यह है कि राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल की नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पूरे देश में 175 विद्यार्थियों को कामयाबी मिली है। इनमें से 5 विद्यार्थी अकेले यूरो स्कूल के हैं। यूरो के एक छात्र को छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में कामयाबी मिली है। एनजेपी टीम ने इस परीक्षा को लेकर एकेडमिक डीन मीनू दुबे व प्रिंसिपल अनिल यादव से भी बात की। दुबे का कहना है कि यूरो ग्रुप से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल जैसी संस्थाओं में छात्र पहुंच रहे हैं। ग्रुप के स्कूलों में बच्चों को सिर्फ किताबों के साथ ही बांधकर नहीं रखा जाता, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती हैं। विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में भी यहां के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्चतम स्थान हासिल करते रहे हैं। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी यहां के बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।

यहां बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभिवावकों के लिए भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनको म्यूजिक कंसर्ट, विज्ञान प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी आदि से अवगत करवाया गया। यह भी बताया गया कि यूरो स्कूल्स विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने के लिए किन सिद्धांतों पर कार्य करता है और किस प्रकार एक सभ्य समाज का निर्माण कर रहा है। परीक्षा संपन्न करवाने में सुनील यादव, अनामिका गौड़, अर्चना, नवीन दास, प्रिया श्रीवास्तव, सुधा शर्मा, प्रियंका अवस्थी, रिचा अंबास्ता, पूजा गौड़, वंदना सिंह, कल्पना यादव व एचआर हेड रामबाई यादव आदि की अहम भूमिका रही।