उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स, जिला रेवाड़ी की कब बुलबुल विंग द्वारा जिले के गांव ढालियावास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कपिल पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान तथा मतदाता की निर्णायक भूमिका होती है। इसलिए आगामी 5 अक्तूबर के विधानसभा चुनाव के दौरान हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के संयोजक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला आयुक्त अमित यादव ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पूरे गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक राजकुमार, पायल यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।