Haryana सरकार का एक्शन, गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गाने बैन

—————— चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों पर कड़ा एक्शन लिया है। पिछले 24 घंटों में पांच और गानों को यूट्यूब से हटाया गया है, जिससे अब तक कुल 14 गानों पर बैन लगाया जा चुका है। सरकार की इस कार्रवाई से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। जहां कुछ लोग इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई गायक इसका विरोध कर रहे हैं। विधानसभा में उठा था मामला हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद सरकार ने तेजी दिखाते हुए यूट्यूब से कई गानों को हटाने का निर्णय लिया। हालांकि, सरकार के इस फैसले पर खुद उसके मंत्री और विधायक भी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ मंत्री कलाकारों के समर्थन में हैं, जबकि कुछ सरकार की इस नीति को सही ठहरा रहे हैं। इन गानों पर लगाया गया बैन सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को जिन पांच गानों को हटाया, उनमें अमित सैनी रोहतकिया का एफिडेविट, मासूम शर्मा का 2 बंदे, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधू का बंदूक और राज मावर व मनीषा शर्मा का बदमाशी शामिल हैं। इन गानों में से दो में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने भी अभिनय किया था। 154 मिलियन व्यूज वाले गाने पर भी चला सरकार का डंडा सरकार ने यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय गानों को भी बैन कर दिया। हर्ष संधू और प्रांजल दहिया का गाना बंदूक, जिसे तीन साल पहले अपलोड किया गया था और 154 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे, उसे भी इंडिया डोमेन में हटा दिया गया है। इसी तरह, सुमित पारता के पिस्तौल गाने को तीन महीने में 20 मिलियन व्यूज मिल चुके थे, लेकिन सरकार ने इसे भी हटा दिया। बैन होते ही गानों की जगह नए गाने अपलोड सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ सिंगर्स ने अपने गानों को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है। सुमित पारता के पिस्तौल गाने को जब बैन किया गया, तो उनकी टेक्निकल टीम ने तुरंत एक नया गाना उसी लिंक पर अपलोड कर दिया, ताकि सर्च करने पर दूसरा गाना नजर आए। सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के बैन अब तक बैन हुए 14 गानों में से 8 गाने मशहूर गायक मासूम शर्मा के हैं। इनमें ट्यूशन सेंटर बदमाशी का, गब्बर भी नाचेगा, 60 मुकदमे, खटोला-2, फिल्डर, पानीपत की लड़ाई, फोर फाइव का पिस्टल और दो बंदे शामिल हैं। इन गानों के बैन होने से गायकों को भारी रेवेन्यू लॉस होने की संभावना है। सरकार का पक्ष – कलाकारों के सम्मान की रक्षा करेंगे प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किसी भी कलाकार का अपमान नहीं होने देगी। उन्होंने यह भी कहा कि कलाकारों को ऐसे गाने बनाने से बचना चाहिए जो समाज में गलत संदेश दें। वहीं, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है और विधायकों ने इस पर खुलकर चर्चा की है। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उथल-पुथल मची हुई है। जहां कुछ गायक नए गानों पर काम करने में जुट गए हैं, वहीं कई कलाकार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्रतिबंध लंबे समय तक जारी रहेगा या कलाकार सरकार से किसी तरह की रियायत मांगेंगे।

————————

– अब तक 14 हरियाणवी गाने यूट्यूब से हटाए गए
– 154 मिलियन व्यूज वाला गाना भी बैन
– सरकार की कार्रवाई से इंडस्ट्री में हड़कंप

——————

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों पर कड़ा एक्शन लिया है। पिछले 24 घंटों में पांच और गानों को यूट्यूब से हटाया गया है, जिससे अब तक कुल 14 गानों पर बैन लगाया जा चुका है। सरकार की इस कार्रवाई से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। जहां कुछ लोग इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई गायक इसका विरोध कर रहे हैं।

विधानसभा में उठा था मामला

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद सरकार ने तेजी दिखाते हुए यूट्यूब से कई गानों को हटाने का निर्णय लिया। हालांकि, सरकार के इस फैसले पर खुद उसके मंत्री और विधायक भी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ मंत्री कलाकारों के समर्थन में हैं, जबकि कुछ सरकार की इस नीति को सही ठहरा रहे हैं।

इन गानों पर लगाया गया बैन

सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को जिन पांच गानों को हटाया, उनमें अमित सैनी रोहतकिया का एफिडेविट, मासूम शर्मा का बंदे, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधू का बंदूक और राज मावर व मनीषा शर्मा का बदमाशी शामिल हैं। इन गानों में से दो में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने भी अभिनय किया था।

154 मिलियन व्यूज वाले गाने पर भी चला सरकार का डंडा

सरकार ने यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय गानों को भी बैन कर दिया। हर्ष संधू और प्रांजल दहिया का गाना बंदूक, जिसे तीन साल पहले अपलोड किया गया था और 154 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे, उसे भी इंडिया डोमेन में हटा दिया गया है। इसी तरह, सुमित पारता के पिस्तौल गाने को तीन महीने में 20 मिलियन व्यूज मिल चुके थे, लेकिन सरकार ने इसे भी हटा दिया।

बैन होते ही गानों की जगह नए गाने अपलोड

सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ सिंगर्स ने अपने गानों को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है। सुमित पारता के पिस्तौल गाने को जब बैन किया गया, तो उनकी टेक्निकल टीम ने तुरंत एक नया गाना उसी लिंक पर अपलोड कर दिया, ताकि सर्च करने पर दूसरा गाना नजर आए।

सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के बैन

अब तक बैन हुए 14 गानों में से 8 गाने मशहूर गायक मासूम शर्मा के हैं। इनमें ट्यूशनसेंटरबदमाशीका, गब्बरभीनाचेगा, 60 मुकदमे, खटोला-2, फिल्डर, पानीपतकीलड़ाई, फोरफाइवकापिस्टल और दोबंदे शामिल हैं। इन गानों के बैन होने से गायकों को भारी रेवेन्यू लॉस होने की संभावना है।

सरकार का पक्ष – कलाकारों के सम्मान की रक्षा करेंगे

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किसी भी कलाकार का अपमान नहीं होने देगी। उन्होंने यह भी कहा कि कलाकारों को ऐसे गाने बनाने से बचना चाहिए जो समाज में गलत संदेश दें। वहीं, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है और विधायकों ने इस पर खुलकर चर्चा की है।

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल

हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में उथल-पुथल मची हुई है। जहां कुछ गायक नए गानों पर काम करने में जुट गए हैं, वहीं कई कलाकार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्रतिबंध लंबे समय तक जारी रहेगा या कलाकार सरकार से किसी तरह की रियायत मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *