सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी में जताई आस्था, पार्टी प्रत्याशी को जिताने की भरी हुंकार

रेवाड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को अपने चुनावी प्रचार के दौरान शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। गांव शहबाजपुर खालसा में आयोजित जनसभा के दौरान आसपास के गांवों के नौ सरपंचों ने जहां भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया, वहीं एक निजी रेस्तरां में आयोजित बैठक में दो दर्जन सरपंचों-पूर्व सरपंचों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को भारी बहुमत से जिताकर चंडीगढ़ भिजवाने की हुंकार भरी। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को गांव पदैयावास, शहबाजपुर, बैरियावास व काठूवास सहित शहर के झज्जर रोड़ पर स्मार्ट अखाड़ा जिम, सनसिटी मंदिर मैदान, घीसा नगर पार्ट-2, भूरानंद बगीची महाबीर नगर, हंस नगर तथा बिलबेरी होटल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। गांवों में भाजपा प्रत्याशी को लड्डुओं तथा केलों से तोलने के साथ-साथ डीजे, ढोल-नगाडों, पगड़ी व फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पाटौदा ने भी विचार रखते हुए रेवाड़ी के उद्धार के लिए लक्ष्मण सिंह यादव को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। गांव पदैयावास में धर्मवीर सरपंच बाम्बड, जैकी सरपंच माजरा श्योराज, बिजेन्द्र सरपंच पदैयावास, मनोज सरपंच शहबाजपुर खालसा, चंद्रकांत सरपंच बैरियावास, विक्रम सरपंच माजरा गुरदास, बलराज सरपंच ढालियावास, मुकेश सरपंच छुरियावास एवं सतपाल सरपंच हाँसाका ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा जाएगा। उधर, हाइवे स्थित एक रेस्तरा मे आयोजित बैठक में दो दर्जन सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी को चंडीगढ़ पहुंचाने की हुंकार भरी। संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी की अगुवा में खरखड़ा सरपंच प्रतिनिधि विकास, बालियर खुर्द सरपंच प्रतिनिधि विनोद, मसानी सरपंच संजय, माजरा श्योराज सरपंच जयको, खलियावास सरपंच राजकुमार, जैतपुर सरपंच लोकेश राव, राजपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, नयागांव सरपंच प्रतिनिधि देवपाल, पदैयावास सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, जोनियावास सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक यादव, भुरथल जाट सरपंच ईश्वर सिंह, काकोडिय़ा सरपंच प्रतिनिधि विजयपाल, गुर्जर घटाल सरपंच प्रतिनिधि रिषि तोंगड, रसगण सरपंच कर्ण सिंह, नयागांव सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र राठी, बांबड़ सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गबरु, काठूवास सरपंच प्रतिनिधि पवन यादव, मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान, सालावास के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार व रामचंद्र, सालावास के राजबीर पटेल, भूडला के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल आदि ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने की हुंकार भरी। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सरपंचों को उनकी मांगों के अनुसार अधिकार दिलाने का कार्य किया है। सरपंचों के नेतृत्व में गांवों का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।

गांव पदैयावास में नौ सरपंचों ने थामा भाजपा का दामन, बैठक में दो दर्जन सरपंचों-पूर्व सरपंचों ने जताई भाजपा में आस्था

रेवाड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को अपने चुनावी प्रचार के दौरान शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। गांव शहबाजपुर खालसा में आयोजित जनसभा के दौरान आसपास के गांवों के नौ सरपंचों ने जहां भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया, वहीं एक निजी रेस्तरां में आयोजित बैठक में दो दर्जन सरपंचों-पूर्व सरपंचों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को भारी बहुमत से जिताकर चंडीगढ़ भिजवाने की हुंकार भरी।


भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को गांव पदैयावास, शहबाजपुर, बैरियावास व काठूवास सहित शहर के झज्जर रोड़ पर स्मार्ट अखाड़ा जिम, सनसिटी मंदिर मैदान, घीसा नगर पार्ट-2, भूरानंद बगीची महाबीर नगर, हंस नगर तथा बिलबेरी होटल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। गांवों में भाजपा प्रत्याशी को लड्डुओं तथा केलों से तोलने के साथ-साथ डीजे, ढोल-नगाडों, पगड़ी व फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पाटौदा ने भी विचार रखते हुए रेवाड़ी के उद्धार के लिए लक्ष्मण सिंह यादव को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।


गांव पदैयावास में धर्मवीर सरपंच बाम्बड, जैकी सरपंच माजरा श्योराज, बिजेन्द्र सरपंच पदैयावास, मनोज सरपंच शहबाजपुर खालसा, चंद्रकांत सरपंच बैरियावास, विक्रम सरपंच माजरा गुरदास, बलराज सरपंच ढालियावास, मुकेश सरपंच छुरियावास एवं सतपाल सरपंच हाँसाका ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा जाएगा।
उधर, हाइवे स्थित एक रेस्तरा मे आयोजित बैठक में दो दर्जन सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी को चंडीगढ़ पहुंचाने की हुंकार भरी। संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी की अगुवा में खरखड़ा सरपंच प्रतिनिधि विकास, बालियर खुर्द सरपंच प्रतिनिधि विनोद, मसानी सरपंच संजय, माजरा श्योराज सरपंच जयको, खलियावास सरपंच राजकुमार, जैतपुर सरपंच लोकेश राव, राजपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, नयागांव सरपंच प्रतिनिधि देवपाल, पदैयावास सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, जोनियावास सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक यादव, भुरथल जाट सरपंच ईश्वर सिंह, काकोडिय़ा सरपंच प्रतिनिधि विजयपाल, गुर्जर घटाल सरपंच प्रतिनिधि रिषि तोंगड, रसगण सरपंच कर्ण सिंह, नयागांव सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र राठी, बांबड़ सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गबरु, काठूवास सरपंच प्रतिनिधि पवन यादव, मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान, सालावास के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार व रामचंद्र, सालावास के राजबीर पटेल, भूडला के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल आदि ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने की हुंकार भरी। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सरपंचों को उनकी मांगों के अनुसार अधिकार दिलाने का कार्य किया है। सरपंचों के नेतृत्व में गांवों का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।