रेवाड़ी को मिला मार्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

रेवाड़ी को मिला मार्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ पर स्थित मार्स अस्पताल के संचालक डा. अभय कुमार और डा. के. ममता ने रेवाड़ी शहर को एक बड़ा तोहफा दिया है। डा. अभय दंपत्ति ने दिल्ली रोड़ पर एक भव्य व सर्वसुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल दिया है। इस अस्पताल को उद्घाटन 16 जुलाई को रेवाड़ी के उपायुक्त राहुल हुड्डा ने किया। खास बात यह है कि गढ़ी बोलनी रोड़ पर स्थित मार्स अस्पताल बंद नहीं होगा, बल्कि उसका संचालन भी किया जाता रहेगा। दिल्ली रोड़ पर बनाए मार्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी अपनी जगह काम करता रहेगा। यहां उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। आप पहले इस वीडियो में डा. अभय कुमार व डा. के ममता की बातें सुनिए।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.facebook.com/share/r/68eZjLc56eEZx5tP/?mibextid=WC7FNe

आप सुन चुके हैं कि इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि दिल की बीमारियों, हार्ट अटैक व ब्लोकेज के मामले में डा. अभय कुमार का बड़ा नाम है। शहर के लोग उनसे एक ऐसे बड़े केंद्र की स्थापना की अपेक्षा कर रहे थे, जिससे एक ही छत के नीचे विविध सुविधाएं उपलब्ध हो जाएं। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी वसुधानंद द्विवेदी ने कहा कि गढ़ी बोलनी रोड़ पर चल रहे अस्पताल को तब तक संचालित किया जाता रहेगा, जब तक नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल मरीजों की चिकित्सा बीमा से संबंधित सभी जरूरतें पूरी नहीं कर पाता।