प्रदेशभर में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी जिलों में समाधान शिविर लगाए जा रहे है जिसका निर्देशन जिले के डीसी करते है और मौके पर ही समस्या का समाधान किया जाता है। इस कड़ी में रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन की पैमाइश, राशन कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, पेयजल, आधार कार्ड, आवास, मनरेगा, जमीन कब्जा सहित अन्य शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है।
डीसी ने समस्या के संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। यह शिविर प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक लगाया जाता है। जिसमें शिविर में पहुंचे सभी लोगों की समस्या को सुना जाता है। जिससे लोगों काफी राहत मिलती है। अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित हो कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। समाधान शिविर के दौरान जहां लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई वहीं अधिकारियों को आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारीगण मुख्य भुमिका निभाई।