रेवाड़ी, 22 मार्च । जैना आचार्य विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज का संघ सहित शनिवार को नगर के मॉडल टाउन स्थित भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। मंदिर पहुंचने से पूर्व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बस स्टेंड चौक पहुंचे, जहां से उन्हें भव्य स्वागत के साथ मंदिर ले जाया गया।
मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुनि प्रणम्य सागर महाराज ने कहा कि जैन धर्म के मूल 3 सिद्धांत अंहिसा, सत्य व संयम अपनाने से जीवन में प्रगति होती और परिवार में खुशहाली आती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सदमार्ग पर चलकर जीवन का कल्याण कर सकते हैं। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान दिनेश जैन लोहिया, मुकेश जैन सर्राफ, दिनेश कुमार जैन, जैन समाज के उपप्रधान अरविन्द जैन, जैन पब्लिक स्कूल में प्रधान प्रदीप जैन, मुनि संघ के प्रधान सतीश जैन, मोहित जैन, शैलेश जैन आदि उपस्थित थे।