रेवाड़ी में अब नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के विशेषज्ञ जांच एवं परामर्श हेतु मिलेंगे

NARAYANA HOSPITAL

नारायणा हॉस्पिटल की OPD सिंगला डायग्नोस्टिक में आयोजित की गई

इस ओपीडी में विभिन्न समस्याओं से संबंधित विशेषज्ञ जांच एवं परामर्श हेतु उपस्थित रहे

नारायणा हॉस्पिटल की यह ओपीडी रेवाड़ी में प्रत्येक दिन सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक लगेगी

आजकल अनुचित खानपान, अव्यवस्थित जीवन शैली, व्यायाम की कमी व अन्य कारणों के चलते लोगों में कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं। ऐसे में समय रहते उचित परामर्श, जांच एवं इलाज की आवश्यकता बहुत जरूरी है। इसी को लेकर नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ रेवाड़ी में मिलेंगे। रेवाड़ी में प्रत्येक दिन सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक ओपीडी का आयोजन नियमित तौर पर किया जाएगा। इस ओपीडी में विभिन्न समस्याओं से संबंधित स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोगियों की जांच एवं परामर्श हेतु उपस्थित रहे।

नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम की यह ओपीडी सिंगला डायग्नोस्टिक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास, सर्कुलर रोड, रेवाड़ी में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित रेवाड़ी के सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। 20 नवंबर को लॉन्च हुई यह ओपीडी प्रत्येक दिन सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 01:00 तक आयोजित की जाएगी।

इस ओपीडी में प्रत्येक सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट एवं यूरो ओन्को, प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्रेस्ट एंड ओन्को रेडिएशन, दूसरे और चौथे बुधवार को ओन्को मेडिसिन, तीसरे बुधवार को पेड्स गैस्ट्रो, प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को जीएल और बैरिएट्रिक सर्जरी, दूसरे और चौथे गुरुवार को पल्मोलोजी व रेस्पिरेटरी मेडिसिन, प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को न्यूरो और स्पाइन सर्जरी, दूसरा और चौथे शुक्रवार को न्यूरोलॉजी, प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को ओएनसीओ सर्जरी, दूसरे और चौथे शनिवार को सीटीवीएस विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम के मेडिकल सुपरीटेंडेंट एवं इमरजेंसी हेड डॉ. स्वदेश कुमार, ने बताया कि, नारायणा हॉस्पिटल का उद्देश्य रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उन्हें समय से पहले जागरूक करना भी है, इसीलिए हम विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को उचित परामर्श जांच एवं इलाज की सुविधा मुहैया कराते हैं। आजकल लोगों को कई गंभीर समस्याओं हेतु बड़े-बड़े शहरों की ओर भागना पड़ता है परंतु इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ रेवाड़ी में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *