साधारण कार्यकर्ता से भाजपा जिलाध्यक्ष तक
मीडियाकर्मियों से दिली याराना रखते थे योगेंद्र
: कभी माइक थामने में होती थी हिचक, मगर वक्त ने बना दिया था अच्छा वक्ता
इस दुनिया में जो भी आया है, उसे जाना अवश्य है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी विदाई लंबे समय तक रुलाती रहती है। उनकी यादें जेहन में इतनी गहरी होती है कि भुलाए नहीं भूली जाती। ऐसे ही एक सख्स थे योगेंद्र पालीवाल। भाजपा के साधारण कार्यकर्ता से रेवाड़ी जिले के प्रधान बनने तक का उनका सफर बहुत कुछ सिखाता है। उनसे जुड़ी यादें भावविभोर करती है। मैने उन्हें दैनिक जागरण में काम करते हुए प्रधान के रूप में भी बहुत नजदीक से देखा और रेवाड़ी के भक्तिनगर के लोगों के बीच उनकी सामाजिक स्वीकार्यता भी देखी। हमने यह भी देखा कि जिला प्रधान बनने पर कभी उन्हें माइक पकड़ने में हिचक होती थी और वह पिछली पंक्ति के विनम्र सेवक से बने रहते थे, लेकिन जल्दी ही समय ने उन्हें चौधर करना सिखा दिया। जिला प्रधान बनने के कुछ दिन बाद ही जिन्हें मौन में रहने वाला समझा जाता था, वही मुखर होकर जनसमस्याएं सुनने लग गए थे। वक्त ने उन्हें जल्दी ही अच्छा वक्ता बना दिया। बात यहां तक पहुंची कि उनकी रेवाड़ी विधानसभा सीट से टिकट के दावेदारों में गिनती तक शुरू कर दी गई। हालांकि जातीय समीकरणों के हिसाब से यह थोड़ा सा टेढ़ा काम था, मगर पालीवाल ने कुछ समय को छोड़ दें तो राव इंद्रजीत सिंह का भरोसा जीत लिया था। सबको साधने का भी उनका प्रयास अंत तक बना रहा। अपने कार्यकाल में कुछ दिन तक तो योगेंद्र पालीवाल ने विधायक जैसा रुतबा दिखाया और जिला प्रशासन पर अपनी पकड़ बना ली थी। उनके निधन के बाद उनके बेटे हिमांशु पालीवाल भी राजनीति में सक्रिय है, लेकिन पालीवाल की बात ही कुछ और थी। वह जिले के तमाम मीडियाकर्मियों से मधुर संबंध रखते थे। इस मधुरता को बनाने में जो सबसे बड़ी कड़ी थी, वह उनका निरंतर मिलना था। मुझे याद है पालीवाल ने शायद ही कोई महीना ऐसा छोड़ा हो जब दैनिक जागरण कार्यालय में आकर मेरे पास चाय न ली हो। पालीवाल के इन गुणों के कारण ही उनके चाहने वाले आज भी मौजूद हैं। उनकी 61वीं जयंती पर दो दिन पूर्व मंगलवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। डा. पोपली ने कहा कि पालीवाल प्रेरणा के स्रोत थे। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। पालीवाल ने अध्यक्ष रहते हुए रेवाड़ी में भाजपा कार्यालय की स्थापना करवाई। पंडित योगेन्द्र पालीवाल ने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भी पूरा प्रयास किया। उनके कार्यकाल में छोटे से बड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। उनकी याद में उनके पुत्र भारत व हिमांशु पालीवाल की ओर से पंडित योगेन्द्र पालीवाल आर्मी सेवा के माध्यम से सेवा रसोई संचालित की जा रही है, जिससे गरीब व असहाय लोगों की मदद की जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा रामपाल यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता महावीर यादव, धारूहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, बावल नगर पालिका वाइस चेयरमैन अर्जुन चौकन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभय व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरेंद्र सहित नगर पार्षद, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति चेयरमैन, व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, सरपंच, पंच व भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व जिला अध्यक्ष पालीवाल को नमन किया।