नोएडा में एडल्ट कंटेंट का बड़ा नेटवर्क, ED की रेड में करोड़ों की कमाई का खुलासा

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-105 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में एक बड़े एडल्ट कंटेंट नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यहां एक कपल हाई-टेक स्टूडियो में अश्लील कंटेंट शूट कर साइप्रस की एक कंपनी के जरिए पोर्न वेबसाइट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग करता था। इस धंधे से महीने में करोड़ों रुपए की कमाई हो रही थी, जिसे सोशल मीडिया एड और मार्केट रिसर्च जैसी आड़ में दिखाया जाता था। ईडी को जांच में 23 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। कैसे चला रहा था एडल्ट कंटेंट का नेटवर्क ईडी की टीम ने 28 मार्च को नोएडा के सेक्टर-105 में सी-234 नंबर की कोठी पर छापा मारा। यहां एक आईटी कंपनी सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अश्लील कंटेंट का धंधा चला रहे थे। ये कपल रूस के एडल्ट कंटेंट मार्केट से प्रभावित था और साइप्रस की टेक्नियस लिमिटेड कंपनी के जरिए Xhmster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स पर कंटेंट स्ट्रीम कर रहा था। हाई-टेक स्टूडियो में होती थी शूटिंग इस आलीशान कोठी के अंदर हाई-टेक कैमरों, स्पेशल लाइटिंग और मल्टी-एंगल शूटिंग सेटअप के साथ एक स्टूडियो बनाया गया था। यहां रात के समय मॉडल्स को बुलाया जाता था और उनके एडल्ट वीडियो शूट किए जाते थे। छापेमारी के दौरान ईडी को डायरेक्टर कपल के साथ तीन मॉडल्स भी मिलीं। विदेशी खातों में करोड़ों का ट्रांजैक्शन ईडी को जांच में पता चला कि इस बिजनेस से होने वाली कमाई साइप्रस और नीदरलैंड के खातों में ट्रांसफर की जाती थी। भारत में कपल ने विदेशी बैंक अकाउंट से इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के जरिए कैश निकाला। इन खातों में कुल 15.6 करोड़ रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मिला, जबकि साइप्रस की कंपनी ने नीदरलैंड के बैंक अकाउंट में 7 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। मॉडल्स की ऑनलाइन भर्ती, 1-3 लाख की कमाई का लालच मॉडल्स की भर्ती सोशल मीडिया और वेबसाइट्स के जरिए की जाती थी। फेसबुक पर Echato.com जैसी साइट्स के जरिए मॉडल्स को वेबकैम मॉडलिंग के लिए ऑफर दिए जाते थे। उन्हें बताया जाता था कि कंटेंट भारत में नहीं बल्कि विदेश में स्ट्रीम किया जाएगा। मॉडल्स को महीने में 1-3 लाख रुपए की कमाई का लालच दिया जाता था। कैसे होती थी लाइव स्ट्रीमिंग और कमाई मॉडल्स को अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो शूट करना होता था। जितनी ज्यादा न्यूडिटी, उतनी ज्यादा कमाई होती थी। जनरल चैट: शुरुआती फ्री स्ट्रीमिंग प्राइवेट चैट: 20 टोकन/मिनट एक्सक्लूसिव चैट: 40 टोकन/मिनट 1 टोकन = 12 रुपए के हिसाब से 1 घंटे के लिए करीब 5,760 रुपए तक की कमाई होती थी। इस कंटेंट को सैकड़ों लोग लाइव देखते थे, जिससे एक घंटे में 50,000 से 5 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती थी। कंपनी का दिल्ली में रजिस्ट्रेशन, नोएडा में ऑपरेशन कपल की कंपनी सबडिजी वेंचर्स का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 में था, लेकिन इसका संचालन नोएडा में हो रहा था। ईडी को छापेमारी के दौरान कार की जांच में इसका कनेक्शन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से भी मिला। ईडी की कार्रवाई और आगे की जांच ईडी ने फेमा और इनकम टैक्स एक्ट के तहत छापेमारी की। जांच में 8 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। फिलहाल ईडी कपल से पूछताछ कर रही है और विदेशी फंडिंग के सोर्स की जांच कर रही है।

——————————————————————

– साइप्रस-नीदरलैंड के खातों में 23 करोड़ का ट्रांजैक्शन

– हाई-टेक स्टूडियो में शूटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग से मोटी कमाई

– सोशल मीडिया के जरिए मॉडल्स की भर्ती

—————————————————————————

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-105 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में एक बड़े एडल्ट कंटेंट नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यहां एक कपल हाई- टेक  स्टूडियो  में  अश्लील  कंटेंट  शूट कर साइप्रस  की एक कंपनी के  जरिए पोर्न वेबसाइट्स  पर लाइव स्ट्रीमिंग  करता था। इस धंधे से महीने में करोड़ों रुपए की कमाई हो रही थी, जिसे सोशल मीडिया एड और मार्केट रिसर्च जैसी आड़ में दिखाया जाता था। ईडी को जांच में 23 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है।

कैसे चला रहा था एडल्ट कंटेंट का नेटवर्क

ईडी की टीम ने 28 मार्च को नोएडा के सेक्टर-105 में सी-234 नंबर की कोठी पर छापा मारा। यहां एक आईटी कंपनी सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अश्लील कंटेंट का धंधा चला रहे थे। ये कपल रूस के एडल्ट कंटेंट मार्केट से प्रभावित था और साइप्रस की टेक्नियस लिमिटेड कंपनी के जरिए Xhmster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स पर कंटेंट स्ट्रीम कर रहा था।

हाई-टेक स्टूडियो में होती थी शूटिंग

इस आलीशान कोठी के अंदर हाई-टेक कैमरों, स्पेशल लाइटिंग और मल्टी-एंगल शूटिंग सेटअप के साथ एक स्टूडियो बनाया गया था। यहां रात के समय मॉडल्स को बुलाया जाता था और उनके एडल्ट वीडियो शूट किए जाते थे। छापेमारी के दौरान ईडी को डायरेक्टर कपल के साथ तीन मॉडल्स भी मिलीं।

विदेशी खातों में करोड़ों का ट्रांजैक्शन

ईडी को जांच में पता चला कि इस बिजनेस से होने वाली कमाई साइप्रस और नीदरलैंड के खातों में ट्रांसफर की जाती थी। भारत में कपल ने विदेशी बैंक अकाउंट से इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के जरिए कैश निकाला। इन खातों में कुल 15.6 करोड़ रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मिला, जबकि साइप्रस की कंपनी ने नीदरलैंड के बैंक अकाउंट में 7 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे।

मॉडल्स की ऑनलाइन भर्ती, 1-3 लाख की कमाई का लालच

मॉडल्स की भर्ती सोशल मीडिया और वेबसाइट्स के जरिए की जाती थी। फेसबुक पर Echato.com जैसी साइट्स के जरिए मॉडल्स को वेबकैम मॉडलिंग के लिए ऑफर दिए जाते थे। उन्हें बताया जाता था कि कंटेंट भारत में नहीं बल्कि विदेश में स्ट्रीम किया जाएगा। मॉडल्स को महीने में 1-3 लाख रुपए की कमाई का लालच दिया जाता था।

कैसे होती थी लाइव स्ट्रीमिंग और कमाई

मॉडल्स को अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो शूट करना होता था। जितनी ज्यादा न्यूडिटी, उतनी ज्यादा कमाई होती थी।

  • जनरल चैट: शुरुआती फ्री स्ट्रीमिंग
  • प्राइवेट चैट: 20 टोकन/मिनट
  • एक्सक्लूसिव चैट: 40 टोकन/मिनट

1 टोकन = 12 रुपए के हिसाब से 1 घंटे के लिए करीब 5,760 रुपए तक की कमाई होती थी। इस कंटेंट को सैकड़ों लोग लाइव देखते थे, जिससे एक घंटे में 50,000 से 5 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती थी।

कंपनी का दिल्ली में रजिस्ट्रेशन, नोएडा में ऑपरेशन

कपल की कंपनी सबडिजी वेंचर्स का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 में था, लेकिन इसका संचालन नोएडा में हो रहा था। ईडी को छापेमारी के दौरान कार की जांच में इसका कनेक्शन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से भी मिला।

ईडी की कार्रवाई और आगे की जांच

ईडी ने फेमा और इनकम टैक्स एक्ट के तहत छापेमारी की। जांच में 8 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। फिलहाल ईडी कपल से पूछताछ कर रही है और विदेशी फंडिंग के सोर्स की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *