ओलावृष्टि , बारिश व तुफान से फसलों में हुए नुकसान को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापडीवास मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर स्पेशल गिरदावरी करकार किसानों को मुआवजा देने की मांग करेंगे।
कापडीवास ने बताया कि बीते दो दिन में ओलवृष्टि के चलते सरसों की फसल में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। रेवाड़ी सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में सरसों की फसल किसानों की मुख्य उपज है। ऐसे में किसानों को कोई परेशानी न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसान हितैशी भाजपा सरकार हमेशा आपदा की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर जल्द ही पूरे जिले की स्थिति से अवगत कराया जाएगा, ताकि किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिल सके। कापडीवास ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार देश की एक मात्र सरकार जो सबसे ज्यादा फसलों में किसानों को एमएसपी दे रही है। इससे पता चलता है कि प्रदेश की सैनी सरकार किसानों के लिए हमेशा आगे खड़ी रहती है।
ओलावृष्टि से खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर सीएम से मिलेंगे कापडीवास
