NJP NEWS :हरियाणा के लांस नायक दिनेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे दिल्ली से पलवल पहुंच चुका है।उनके पैतृक गांव गुलाबद में कुछ देर बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इस दौरान उनको श्रद्धांजलि देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री गौरव गौतम व राजेश नागर शहीद के घर पहुंचे हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व जगदीश नायर, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ट, एसपी वरुण सिंगला भी मौजूद हैं।
दिनेश अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और विष्णु खेती में पिता का साथ देते हैं। शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में ही रहती हैं। पति की शहादत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके 2 बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। सीमा प्रेग्नेंट भी हैं।