रेवाड़ी में 10 व 11 दिसंबर को कहां, कब व क्या रहेगा इवेंट
विधायक लक्ष्मण यादव कर चुके हैं शुभारंभ, अब शोभा यात्रा रहेगी खास आकर्षण
प्रदेश में गीता जयंती महोत्सव का आगाज हो चुका है। रेवाड़ी में भी आज 9 दिसंबर को जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अन्य मेहमानों के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का आगाज किया। तीन दिवसीय आयोजन का समापन 11 दिसंबर को होगा। इस दौरान अध्यात्म, संस्कृति व कला का संगम देखने को मिलेगा। योग विधा का जलवा खास तौर पर देखने को मिलेगा। अगर आप इस महोत्सव को हमारी नजर से देखेंगे तो आप रोजगार के अवसर की संभावना और सरकारी योजनाओं के बारे मे भी मार्गदर्शन पा सकते हैं। धर्म से आगे भी यहां बहुत कुछ है। बस बाल भवन की प्रदर्शनियों की गहराई से समझ लेने की जरूरत है।
अब धर्म-कर्म की बात। पहले दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण व अर्जुन से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक लक्ष्मण यादव ने कार्यक्रमों का आध्यात्मिक महत्व समझाया। मंच से हास्य व्यंग भी सुनने को मिला और गंभीर आध्यात्मिक चिंतन भी। कुछ दृश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले भी रहे। अगर इनका आध्यात्मिक अर्थ समझाया जाता तो अंधविश्वास को विज्ञान में भी बदला जा सकता था। खैर, कुल मिलाकर कार्यक्रम रोमांचक रहा। स्टेज पर मंचित कई कार्यक्रमों ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कल सब कुछ विस्तार से बताया था। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के लिए बाल भवन को ‘गीतापुरम’ का रूप दिया गया है। जिला स्तरीय महोत्सव की ओवर ऑल इंचार्ज व एडीसी अनुपमा अंजलि भी सोमवार को विधायक लक्ष्मण यादव के साथ कार्यक्रम में मौजूद रही। हवन यज्ञ व गीता आरती से गीता जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। दूसरे दिन मंगलवार को गीता पर आधारित सेमिनार होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि तीसरे दिन बुधवार को नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद श्लोक उच्चारण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपदान होगा व गीता महाआरती के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा। अगर आप बाल भवन जा रहे हैं तो महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर लगाई गई दो दर्जन से अधिक स्टॉल देखना न भूलें। यहां पर आपको स्वावलंबी बनने की टिप्स भी मिलेगी और व्यापार के तौर तरीके भी सीखने को मिलेंगे। बस आपका देखने का नजरिया चाहिए। आप यहां पहुंचकर ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित सरकारी योजनाओं व सेवाओं के लिए भी पूरी जानकारी ले सकते हैं। गीता जयंती महोत्सव के दौरान पर्यावरण व सौंदर्यीकरण को समर्पित सामाजिक संस्था मृदुल आश्रय की ओर से आमजन को विभिन्न किस्मों के फूलों के पौधे निशु:ल्क वितरित किए जाएंगे। बुधवार को नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी। नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घूमेगी और वापस बाल भवन में आकर रूकेगी। नगर शोभा यात्रा में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी, वाल्मीकि जनकल्याण सभा, पतंजलि योग समिति, गौ क्रांति दल, श्री श्याम दीवाना मंडल, प्राचीन महाकाली मंदिर, जीओ गीता, गौ रक्षा सेवा समिति, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, उपायुक्त कार्यालय, आर्य समाज मंदिर, योग वेदांत समिति, सरपंच ततारपुर खालसा, सरपंच नंदरामपुरबास, सामाजिक कार्यकर्ता भटसाना, सामाजिक कार्यकर्ता प्राणपुरा व प्राचीन हनुमान मंदिर द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसेन चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चौक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाद चौक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मीकि चौक, अंबेडकर चौक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चौक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए जाएंगे, जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। आप इन पलों को कैमरे में जरूर कैद करना चाहेंगे।