सेवानीति से राजनीति: निंबल का जनसेवा केंद्र

सेवानीति से राजनीति: निंबल का जनसेवा केंद्र

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता व संगठन में विभिन्न जिम्मेदारी संभाल चुके कमल निंबल ने बावल में आम लोगों की सुविधा के लिए जनसेवा केंद्र शुरू किया है। हालांकि लोग उनकी इस सेवानीति को राजनीति बता रहे हैं, लेकिन सेवानीति से राजनीति की ओर बढ़ना कोई बुरी बात नहीं है। कमल निंबल का कहना है कि वह पार्टी के सिपाही हैं। बावल आरक्षित सीट से टिकट उन्हें मिले या किसी अन्य कार्यकर्ता को, उन्हें इससे सरोकार नहीं है।   

यहां बता दें कि बावल से वर्तमान भाजपा विधायक डॉ. बनवारी लाल इस समय कैबिनेट मंत्री हैं। मनोहरलाल सीएम रहते हुए जनता के बीच उनकी टिकट भी एक तरह से पक्की कर गए थे, लेकिन पार्टियां हमेशा विकल्प तैयार करके चलती है। निंबल को लेकर यही कहा जा सकता है।

सोमवार को बावल में जनसेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में निंबल ने कहा कि वह सरकार में मंत्री है। वह सरकार के लिए काम कर रहे है। हम राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हमारा सेवा केंद्र उन लोगों की परेशानियां दूर करेगा, जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी आ रही है। 

https://njpnews.com/supreme-courts-view-on-re-neet-next-hearing-on-11th-july/