यूरो भिवाड़ी का क्रिसमस कार्निवल: लाइव परफोरमेंस सहित कई कार्यक्रम रहे खास

यूरो इंटरनेशनल भिवाड़ी के लिए 22 दिसंबर का दिन खास रहा। क्रिसमस कार्निवल के इस आयोजन में लाइव परफोरमेंस का भी खास आकर्षण रहा। लाइव परफोरमेंस में स्कीट, डांस, फेरी लैंड व क्रिसमस कैरोल की प्रस्तुति आकर्षक रही। इसके अलावा इस कार्यक्रम में खास आकर्षण की बात करें तो फूड स्टॉल, सेल्फी कार्नर, शापिंग, टेटू मेकिंग, राइड व बाउंस, फन गेम्स व मीट सेंटा प्रमुख थे।

विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रही। इनमें मेलोडी मास्टर, पेपर बैग डेकोरेशन, फैंसी ड्रेस, डांस कांपटीशन, क्रिसमस क्राफ्ट व पेंट माय इमेजिनेशन आदि प्रतियोगिताएं शामिल थी। परफारेमेंस के समय बार बार तालियां गूंजती रही। आप फोटो में देख सकते हैं, किस तरह विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।