डॉ तारा नहीं रही: 20 दिसंबर शाम 5 बजे संस्कार

डॉ तारा नहीं रही: 20 दिसंबर

रेवाड़ी की जानी मानी चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. तारा सक्सेना नहीं रही। 20 दिसंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे डॉक्टर ललित सक्सेना के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शाम 5:00 बजे रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित स्वर्ग आश्रम पर किया जाएगा। डॉ. सक्सेना ने उस दौर में रेवाड़ी में प्रैक्टिस शुरू की थी, जिस दौर में गिने चुने एमबीबीएस डॉक्टर होते थे।