लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ के लिए सक्रिय हुआ जिला प्रशासन

dc abhishek meena

रेवाड़ी में पीसी और पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू कराने के लिए डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारिओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने इसको लागू कराने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ताकि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए जिला तथा जिले की सीमाओं से बाहर भी रेड कर लिंग जांच जैसे कार्यों में लगे गिरोह का भंडाफोड़ करें। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले में पीसी और पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की दिशा में हर संभव कदम उठाने की हिदायत दी है। इसके अलावा मोबाइल वाहनों के जरिए इस कार्य में लगे नेटवर्क को भी तोड़ा जाए। जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्र में निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के संबंध में नियमित जांच की जाए। उपायुक्त ने विभाग अध्यक्षों को कड़ा अभियान चलाने की हिदायत दी है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाना और उनसे लगातार संपर्क बनाए रखने के अलावा लैंगिक असमानता वाले ब्लॉक और गांवों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लड़की शिक्षा से वंचित न रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीपीओ शालू यादव, डॉ भंवर सिंह, डॉ सुरेंद्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *