शनिवार 21 दिसंबर को तेजा खेड़ा फार्म पर होगा चौधरी साहब का अंतिक संस्कार

हरियाणा की राजनीति में कई दशकों तक अपना प्रभाव रखने वाले इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला नहीं रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। चौटाला की यह विशेषता रही कि वह उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहे।

रेवाड़ी, एनजेपी न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का श्वांस की बीमारी के चलते गत दिवस गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। आज शनिवार दोपहर बाद 3 बजे तेजा खेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री चौटाला के निधन से राजनीति का एक बड़ा सितारा समाप्त हो गया, लेकिन उनकी कार्यशैली, जनता के प्रति उनकी कर्तव्यपरायणता को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
बता दें कि श्री चौटाला को सर्दियों में अक्सर निमोनिया की शिकायत रहती थी। इसी के चलते उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल वह ठीक हो गए थे और चार दिनों पहले ही उन्हें छुट्टी मिली थी। शुक्रवार को वह घर पर ही थी, जबकि उनके परिवार को कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं थी। इसी दौरान दिन के समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके गनमैन ने उन्हें मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। बाद में परिवार के लोग उन्हें तेजा खेड़ा फार्म हाऊस ले गए, जहां शनिवार को शाम 3 बजे के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।