हजारो की संख्या में पंहूचे कार्यकर्ता, 6 घंटे लगा रहा रेवाडी में जाम
चिरंजीव राव ने किया दावा, जनता ने जीत पक्की कर दी है, लडाई सिर्फ बडे मार्जन की है
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रेवाडी से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चिरंजीव राव ने शहर के अग्रसेन चैक से रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई । जिसमें हजारों की संख्यां में कार्यकर्ताओं ने पंहूचकर चिरंजीव राव की जीत निश्चित की। चिरंजीव राव के साथ उनके पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पत्नि अनुष्का राव, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने जमकर आया आया डिप्टी सीएम आया के नारे भी लगाए। चिरंजीव राव ने कहा लोगों ने आकर जो प्यार दिया है उससे जीत एक तरफा हो गई है, अब सिर्फ बडे मार्जन की लडाई है। चिरंजीव राव ने कहा मेरे दादा जी राव अभय सिंह ने ईलाके के लिए जो कार्य किया और मेरे पिता कैप्टन अजय सिंह यादव ने जो कार्य किया, मैंने जो कार्य किया उसको देखते हुए आगामी 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा मतों से मुझे जीताएं ताकि रेवाडी में रूके हुए सभी कार्य पूरे हो सके।
गोविंद सिंह डोडासरा ने कहा जनता में जोश है चिरंजीव राव बहूत बडी जीत दर्ज करेगें। रेवाडी की जनता मंहगाई, बेरोजगारी और भष्ट्राचार से तंग आ चुकी है। मौजूदा सरकार से कर्मचारी, व्यापारी, जवान, किसान सभी परेशान हैं।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी, भष्ट्राचार, प्रोपर्टी आई डी व फैमिली आई डी को लेकर जनता में भारी रोष है और जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना चाहती है। मैंने अपने 40 साल के इतिहास में इतना बडा रोड शौ नही देखा। कांग्रेस पार्टी की सुनामी चल रही है कांग्रेस पार्टी 70 से ज्यादा सीटकर अपनी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं (18-60 आयु) को 2000 रुपये प्रति माह देगी कांग्रेस सरकार, 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को 6000 पेंशन देगी हमारी कांग्रेस सरकार, कर्मचारियों को ओपीएस देगें, सरकारी विभागों में 2 लाख पक्की भर्तियां करेगी हमारी कांग्रेस सरकार, हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी हमारी कांग्रेस सरकार, तस्करों पर लगेगी नकेल, राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (चिरंजीवी योजना), महंगाई से राहत के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी तो वहीं 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व पक्का मकान देने की योजना फिर होगी शुरू। हमारी कांग्रेस कांग्रेस सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी, किसानों को तुरंत मुआवजे का प्रावधान करेगें, ओबीसी की क्रिमी लेयर सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा, सभी जातियों की जनसंख्या पता लगाने के लिए जातिगत सर्वे करवाया जाएगा।