रेवाडी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चिरंजीव राव के समर्थन में आज राजस्थान से मुंडावर के विधायक ललित यादव ने चुनाव प्रचार कर चिरंजीव राव के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। चिरंजीव राव ने गांव मांढिया कलां, खलीलपुरी, माजरा श्योराज, बालियर कलां, बालियर खुर्द, जोनावास, रोजका, रसगण, डुंगरवास, कुतुबपुर, विकास नगर, हजारीवास, आजाद नगर, मोहल्ला रामबास में जनसभाएं की साथ में मुंडावार के विधायक ललित यादव भी मौजूद रहे। विधायक चिरंजीव राव ने अपने संबोधन में कहा जहां कांग्रेस पार्टी ने लोगों को ध्यान में रखते हुए और जनता की जरूरत के हिसाब से अपना घोषणा पत्र तैयार किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने केवल खानापूर्ति की है। इतना ही नही ज्यादातर चीजें कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की ही कॉपी की हैं। भारतीय जनता पार्टी किस बात का घोषणा पत्र जारी कर रही है जो घोषणा पत्र 10 साल पहले और फिर 2019 में जारी किया था उन वायदों को तो आज तक पूरा नही किया है तो फिर आगे की किस बात की गांरटी है। प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलों से तंग आ चुकी है यही कारण है कि भाजपा के उम्मीदवारों की जनसभाओं में कोई नही पंहुच रहा है। भाजपा के उम्मीदवार केवल खानापूर्ति के लिए चुनाव लड रहे हैं और चुनाव में अपनी जमानत बचाना चाहते हैं।
चिरंजीव राव ने कहा लोकतत्र के मंदिर में जनता से बडी ताकत किसी की नही है, जब भाजपा ने जनता की ही नही सुनी जनता की दुख तकलीफों को नही समझा तो फिर जनता उनको क्यों चुनेगी। कोरोना काल में एक भी भाजपा नेता ने जनता की सूध नही ली। जनता का रोजगार छीन लिया गया, लोग भूख से मर रहे थे, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जाने जा रही थी फिर भी भाजपा नेताओं ने घर से बाहर झांककर नही देखा। जबकि मैं लोगों के बीच में रहा, मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं या नही इसके लिए मैं अस्पतालों में चक्कर लगा रहा था लेकिन मेरा लोगों से मिलना भी भाजपा को पसंद नही आ रहा था और मुझ पर कार्रवाई करने की सोची। लेकिन मैंने किसी की परवाह नही की मैंने अपने हाथों को सैनेटाइज किया, मरीजों के ईलाज के लिए हर संभव प्रयास किए, जोकि रेवाडी की जनता को सब पता है।