कोटा में नवजात की दुर्लभ हार्ट सर्जरी, 8 दिन के बच्चे की बची जान
कोटा के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी कर 8 दिन के नवजात की जान बचाई। बच्चे की हार्टबीट सामान्य से बेहद कम थी, जिससे उसकी जान को खतरा था। कार्डियक सर्जन डॉ. पलकेश अग्रवाल और उनकी टीम ने महज 2×2 सेंटीमीटर के हृदय में पेसमेकर लगाकर बच्चे को नई जिंदगी दी। गंभीर स्थिति में अस्पताल लाए परिजन बच्चे का जन्म 4 मार्च को हुआ था और परिजन 11 मार्च को उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। नवजात का वजन करीब ढाई किलो था, लेकिन उसकी हार्ट रेट सिर्फ 40-50 बीट प्रति मिनट थी, जबकि सामान्य बच्चों की हार्ट रेट 110-120 होती है। जांच के बाद डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया। तीन घंटे की सर्जरी, अब बच्चा स्वस्थ 12 मार्च को हुए ऑपरेशन में डॉक्टरों ने बच्चे की छाती के साइड में सिर्फ 2 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर पेसमेकर लगाया। यह प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि नवजात के अंग बहुत छोटे और नाजुक होते हैं। जनरल एनेस्थीसिया में की गई इस सर्जरी में करीब तीन घंटे लगे। अब हार्ट बीट सामान्य, मां का दूध पी रहा बच्चा सफल सर्जरी के बाद अब बच्चे की हार्टबीट 120 प्रति मिनट हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, यदि समय पर इलाज नहीं होता तो गुर्दे, लीवर और अन्य अंग काम करना बंद कर सकते थे। फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और मां का दूध भी पीने लगा है।