-कैप्टन व निर्मल यादव के भाई का 5 जनवरी को हुआ था निधन
Rewari: कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव बड़े व पूर्व जस्टिस निर्मल यादव के छोटे भाई राव अजीत सिंह नंबरदार का आज 5 जनवरी को उनके पैतृक गांव सहारनवास में अंतिम संस्कार किया गया। उनका 4 जनवरी को निधन हो गया था। अजीत सिंह के बेटे व हरियाणा सरकार में जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सुलतानिया ने अपने पिता 73 वर्षीय अजीतसिंह नंबरदार को मुखाग्नि दी। दिवंगत नंबरदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए व कैप्टन परिवार को शांत्वना देने के लिए पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीवान सिंह चौहान व हरीश सैनी, कलावती अस्पताल के सीईओ डा. एनएस यादव, सेनि लेफ्टिनेंट जनरल कर्ण सिंह यादव व वाईके यादव, भीमसेन मखीजा, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट कैलाश यादव, बार के पूर्व प्रधान सर्वश्री सुनील राव एडवोकेट, शमशेर सिंह यादव एडवोकेट, सौरभ यादव व विवेक यादव, एडवोकेट राकेश राव, वीडी शर्मा एडवोकेट, सुनील राव रानी की ड़योढ़ी, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत चौहान व केशव चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
अंतिम संस्कार में भाग लेने आए लोगों ने उनके भाई कैप्टन यादव, उनके बेटे रणविजय व भतीजे जजपा नेता अभिमन्यू राव सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान स्थल की बजाय परिवारिक स्वामित्व की निजी भूमि पर किया गया।