जोर पकड़ने लगा आरती सिंह राव का चुनाव प्रचार

बगैर खर्ची पर्ची के नौकरी तो भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है.... आरती सिंह राव मैं आपके बीच रहकर सुख-दुख बांटने आपके बीच आई हूं जीतने की हवा बनाने के लिए अटेली विधानसभा दक्षिणी हरियाणा में हमेशा अग्रणी रही है जब आप मेरे दादा को अटेली से मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हो तो आप मेरे को विधायक बना सकते हो। मंडी अटेली। रविवार को बीजेपी की प्रत्याशी आरती सिंह राव ने भोजावास मंडल के गांव कलवाड़ी,दोंगड़ा जाट,मुण्डियाखेड़ा,बेवल, झीगावन में जनसभा और कनीना शहर में डोर टू डोर के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार किया और कनीना में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया आरती यादव के द्वारा। चुनाव प्रचार के दौरान आरती सिंह राव ने कलवाडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि की अटेली विधानसभा अपने आप में एक अनोखी विधानसभा है जो लोकसभा के पिछले चुनाव में भी अधिक से अधिक मतों से जीता कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयि बनाया है ऐसे ही पूरे जिले में चारों विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। मैं आपके बीच आपके सुख-दुख बांटने के लिए आई हूं और आपके बीच रहकर मैं आपकी सेवा करूंगी जब आपने मेरे दादा को अटेली विधानसभा से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करवा सकते हो तो मैं तो एक विधायक बनने के लिए आपके बीच आई हूं आपका मेरे परिवार के प्रति लगाओ होने की वजह से मैं आपके बीच आज के दिन हू आप लोगों ने कभी भी मेरे परिवार का साथ नहीं छोड़ा जब-जब मेरा परिवार आपके बीच आया है तब तब यहां के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है अब मैं आपके बीच हूं। पिछले 10 साल पहले कांग्रेस की सरकार होती थी उस दौरान केवल एक विशेष क्षेत्र के लोग ही नौकरी लगते थे वह अपने क्षेत्र में विकास करते थे यह सभी आप लोगों ने देखा है वह पार्टी अब क्षेत्र में विकास की बात करती है जो केवल छलावा है । उनकी सरकार के दौरान केवल दक्षिणी हरियाणा को विकास कार्यों में वह हर क्षेत्र में अनदेखी की गई थी पर जब से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तो भारतीय जनता पार्टी ने समुचित हरियाणा का विकास करवाया है ना की कोई विशेष क्षेत्र का अब हमारे युवा खेल में व पढ़ाई के क्षेत्र में भी अग्रणी हो चुके हैं केवल इन 10 सालों के दौरान। हर तरफ क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है चारों तरफ क्षेत्र में सड़कों का जाल नहरो का जाल बिछाया गया है। जिससे यहां के लोगों की तरक्की हो इससे पहले कभी भी ऐसी तरक्की देखने को नहीं मिली थी अंत में अपील करते हुए उन्होंने कहा की तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें आगामी 5 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान का सामने वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाये। इस मौके पर विधायक सीताराम यादव , कंवर सिंह कलवाड़ी , अजीत कलवाड़ी,विद्यानंद लांबा , नरेंद्र सरपंच सराय,बाबूलाल सरपंच कलवाड़ी ,सोनू दोगड़ा, सुरेश मंडल अध्यक्ष भोजावास,पहलवान जिला पार्षद , प्रोफेसर रोशन लाल यादव , कुलदीप कलवाड़ी,पवन सरपंच मुंडिया खेड़ा ,सुरेश पूर्व सरपंच ,बनवारी पुर्व सरपंच ,मांगेराम रिटायर्ड तहसीलदार ,एडवोकेट सतीश नाहर मुंडिया खेड़ा ,बाबूलाल मुंडिया खेड़ा ,प्रीति पुर्व सरपंच मुड़िया खेड़ा ,डिंपल सरपंच, जोगिंदर सरपंच बेवल, धर्मवीर , हरपाल महामंत्री भाजपा,और समस्त गावों के पंच, सरपंच, पूर्व सरपंच और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे


अटेली से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है।शनिवार को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, भाजपा की उम्मीदवार आरती ने अटेली के गांव कांटी , खेडी नावादी व रामपुरा में जन संपर्क किया। उनको सुनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आरती सिंह राव को समर्थन देने का भरोसा जताया। इस अवसर पर आरती सिंह राव ने जनता से अपील की कि वे भाजपा को अपना समर्थन दें ताकि क्षेत्र में विकास और समृद्धि की नई लहर लाई जा सके।

आरती सिंह राव ने अपने संबोधन में कहा, “अटेली के विकास के लिए भाजपा के पास एक स्पष्ट विज़न है। हम सब मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और हमारी युवा पीढ़ी को बेहतर रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। हमारी पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है, और अब समय आ गया है कि हम इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं।”

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व द्वारा ना हम सिर्फ अटेली अपितु पूरे हरियाणा के विकास के लिए संकल्पित है। बीजेपी के द्वारा हरियाणा के विकास के लिए जो योजना बनाई गई है वो अटेली के जनता तक पहुंच कर रहेगी। उन्होंने ऐसा कहा कि किसान, युवाओं, महिलाएं सहित वृद्धजनों तक योजनाओं का लाभ पहुंच कर रहेगी।
आरती सिंह राव ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि आपके विश्वास के साथ इस क्षेत्र का समग्र विकास करना है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आने वाले चुनाव में भाजपा को अपना कीमती वोट दें और हमारे साथ मिलकर अटेली के भविष्य को उज्जवल बनाएं।”

आरती सिंह राव ने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे चुनाव के दिन बड़ी संख्या में मतदान करें और भाजपा को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, “आपका वोट अटेली के विकास का आधार बनेगा, और मैं वादा करती हूं कि आपकी हर उम्मीद को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगी।”