अस्पताल के बाथरूम में महिला की डिलीवरी

जब डॉक्टर मरीज को देखकर निकले तो मरीज की सास ने उसे बेड से नीचे उतार दिया। इसलिए मरीज को दर्द होने लगे और बच्चा नीचे आ गया, लेकिन बच्चे को हमने लेबर रूम में डिलीवर करवाया। बाथरूम में डिलीवरी नहीं हुई।

सास बोली- स्टाफ ने कहा था अभी नहीं होगा बच्चा

डॉक्टर बोलीं- हिदायत दी थी

भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के बाथरूम में महिला की डिलीवरी हो गई। महिला की सास का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि अभी डिलीवरी नहीं होगी, जबकि उसकी बहू बाथरूम गई तो वहीं पर ही डिलीवरी हो गई। वहीं डॉक्टरों ने बाथरूम में डिलीवरी होने की बात को नकारा है। जबकि बाथरूम में डिलीवरी का मुद्दा उठने के बाद पीएमओ डॉ. बलवान सिंह भी जच्चा-बच्चा वार्ड में पहुंचे। उन्होंने मामले में अपने स्तर पर छानबीन की।

महिला की सास की 2 बड़ी बातें….

1. स्टाफ ने कहा- अभी डिलीवरी नहीं होगी

हालुवास गेट की रहने वाली मूर्ति ने बताया कि उसकी पुत्रवधू आरती की डिलीवरी होनी थी। इसलिए वे गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुत्रवधू को लेकर जिला अस्पताल में आए थे। पहले महिला स्टाफ चेक करके गई थी। उसने कहा कि अभी डिलीवरी नहीं होगी, थोड़ी लेट होगी। नहीं हुई तो ऑपरेशन से करवानी पड़ेगी।

2. बाथरूम में जाने के बाद डिलीवरी, स्टाफ ने भी मदद नहीं की

इसी दौरान पुत्रवधू ने कहा कि वह बाथरूम जाएगी। इसलिए वह अपनी पुत्रवधू को बाथरूम में लेकर गई। जैसे ही वह बाथरूम में गई तो वहां पर लड़की को जन्म दे दिया। हालांकि अब मां-बच्चा दोनों ठीक हैं। डिलीवरी के बाद भी स्टाफ ने भी मदद नहीं की।

डॉक्टर ने कहा की मरीज को सख्त हिदायत दी थी कि दर्द आएंगे, कुछ खाना हो या कुछ काम करें तो डॉक्टर से पूछकर करें। सभी चीज समझाई गई थी।

जब डॉक्टर मरीज को देखकर निकले तो मरीज की सास ने उसे बेड से नीचे उतार दिया। इसलिए मरीज को दर्द होने लगे और बच्चा नीचे आ गया, लेकिन बच्चे को हमने लेबर रूम में डिलीवर करवाया। बाथरूम में डिलीवरी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *