बच्चों के मनोरंजन के लिए जरूरी होता है स्कूल ट्रिप

RAJ INTERNATION SCHOOL REWARI

बच्चों को समय-समय पर मनोरंजन लिए ट्रिप ले जाना जरूरी होता है। क्योंकि सभी बच्चें एक साथ रहकर अधिक गतिविधियों का आनंद उठाते है। और एक प्रेम भाव के साथ अपनी यात्रा को सफल बनाते है। बात करें प्रतापगढ़ फार्म की तो वह हरियाणवी संस्कृति को जानने में मदद करता है। इसी कड़ी में राज इंटरनेशन स्कूल द्वारा भी यही कदम उठाया गया। कक्षा नर्सरी और केजी के बच्चों को प्रतापरगढ़ फार्म में यात्रा का आयोजन किया गया। जहां बच्चों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। वहीं बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ अनेक प्रकार की गतिविधियों का आनंद उठाया। जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले, मैजिक शो, बोटिंग, कठपुतली डांस, जिपलाइन, म्यूजियम, टॉय ट्रेन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ व अनेक प्रकार की मनोरंजनात्मक गतिविधियों में सभी बच्चों ने भाग लेते हुए उसका लुत्फ उठाया।  

बच्चों के साथ गए स्कूल के टिचर्स ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान सभी ने प्रतापगढ की फेमस गतिविधियों में भाग लिया, जैसे कि ऊँट की सवारी, खेतों में घूमना, और स्थानीय संस्कृति को जानना। बच्चों ने जमकर नृत्य किया और और मिनी जू में तरह-तरह के पक्षियों को देखकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बाजरे की रोटी, सरसों का साग एवं मक्के की रोटी का स्वाद भी चखा I विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि इस तरह के भ्रमण के माध्यम से बच्चों में ग्रामीण संस्कृति को जानने की इच्छा प्रबल होती हैं और कुछ नया सीखने का मौका मिलता हैं और बच्चे अनेक तरह की जानकारियाँ भी प्राप्त करते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *