माइल्स टू एजुकेट टीम ने जरूरतमंद बच्चों को भेंट किए स्वेटर,जुराब व जुते
रेवाड़ी के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के मिडिल विंग के जरूरतमंद बच्चों को टीम-4-आर (रेवाड़ी रॉयल राइडर्स एंड रनर्स) के अंतर्गत चल रही ‘माइल्स टू एजुकेट’ पंजीकृत संस्था द्वारा दिवाली के त्योहार पर उपहार के रूप में 201 विद्यार्थियों को स्वेटर, जुराब व जूते उपलब्ध कराके अतुलनीय सराहनीय सहयोग कर मानवता के धर्म को चरितार्थ किया गया।
इस टीम के युवा साथी जो समय-समय पर इस प्रकार के सराहनीय प्रयास कर गरीब बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्तपर रहते है। जिसमें आशीष सचदेवा, मनोज कालरा, जितेंद्र कुमार व विवांशु दुआ ने संगठन के शुरुवाती दौर 2013 में ना केवल स्वयं की अपितु सम्पूर्ण रेवाड़ी शहरवासियों की जीवनशैली में तंदरुस्ती के मंत्र से जनजागरण कर सतत सकारात्मक परिवर्तन करके दिखाया। साथ ही वंचित विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए फण्ड जुटाने के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रकल्प के तहत साइकिलिंग व रनिंग के आयोजनों से ₹2 प्रति किलोमीटर प्रायोजकों से प्राप्त कर इस पुण्य कार्य को करते है। और समाज में मानवता का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। “माइल्स टू एजुकेट” के टीम लीडर आशीष सचदेवा ने बताया कि इस परियोजना से लगभग 550 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 3 स्लम स्कूल बावल में तथा 1 सोसाइटी एडिड स्कूल मीरपुर में इसी संस्था के सहयोग से चल रहे हैं। इतना ही नहीं विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में अध्ययनरत लगभग 50 विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था भी की गई है।
वितरण कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने अपने उद्बोधन में संस्था की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि माइल्स टू एजुकेट वंचित विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के समक्ष माइल्स टू एजुकेट को प्रेरकपुंज बताते हुए इसके उपरोक्त टीम लीडर के साथ-साथ अश्विनी सिंघल, जॉनी ग्रोवर, दीपक अग्रवाल तथा विद्यालय प्राचार्य डॉ. पंकज यादव एवं मिडिल प्रभारी राजपाल यादव की भी काफी प्रशंसा की। उन्होंने यहां विद्यार्थियों की प्रतिभाओं से अतिथि आगन्तुक को अवगत कराते हुए बताया कि इन बच्चों के अंग-प्रत्यंग से झलकती उमंग-तरंग भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर इंगित करती है। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ रंजूबाला, ओमबाला, सरोज देवी एवं रीना यादव की भी सराहनीय सहयोग के साथ उपस्थिति रही।