महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी के प्रांगण में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाराजा अग्रसेन के जीवन, कार्य व संदेश पर आधारित एक बहुत ही सुन्दर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। बच्चों ने कविताओं, भाषण व नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से भी महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुड़ियानिया, व्यापारी कल्याण बोर्ड़ के जिला अध्यक्ष बसंत लोहिया एवं विद्यालय के पूर्व सचिव रमेश मित्तल ने अग्रसेन जी के सिद्धांतों एवं जीवन चरित्र का वर्णन किया। प्राचार्य हरिकिशन ने उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों, स्टाफ व बच्चों को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएँ दी व उनके आदर्शों पर चलने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। सभी का आभार प्रधान रत्नेश बंसल ने किया व मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता यतीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव राजेन्द्र सिंहल, सहसचिव पुरूषोत्तम दास, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सुरेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, मोहित अग्रवाल एडवोकेट, रवि गुप्ता, गर्वेश कुुमार, बृजलाल गोयल, रिपुदमन गुप्ता, बाबू मान सिंह गुप्ता, ललित भूषण, अजय ऐरन सी.ए., प्रेम भालकी वाले, हेमन्त गंज बाजार, गोपाल कृष्ण, जतिन अटेली वाले, डाॅ. सुरेन्द्र मित्तल, बनवारी लाल सभी स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।