गुरुग्राम में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करावरा मानकपुर स्थित हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल व एचजीआईएस स्पोर्टस एकेडमी के खिलाडिय़ों ने चार गोल्ड व दो रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल चेयरमैन निशांत यादव व डायरेक्टर कमल यादव ने गुरुग्राम की टीडैस अकाडमी में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आठ राज्यों के 22 जिलों से पहुंचे करीब पांच सौ खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल व एचजीआईएस स्पोर्टस अकादमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि कनिका ने गोल्ड, तनुज यादव ने गोल्ड, देव ने गोल्ड, वंश ने गोल्ड और कार्तिक और भाविक ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने स्कूल अपने तथा माता-पिता और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है। उन्होंने कोच संदीप यादव को भी इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अन्य खिलाडिय़ों को भी इन बच्चों की तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि निरंतर अभ्यास, अपने लक्ष्य को सामने रखकर कड़ी मेहनत करना तथा बेहतर खानपान ही सफलता का आधार बनती है। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।