राज इंटरनेशनल स्कूल ने CBSE नोर्थ ज़ोन चैंपियनशिप में दिखाया दम

राज इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने CBSE नोर्थ ज़ोन ताईक्वोंड़ो और शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय ताईक्वोंड़ो प्रतियोगिता राज्य के सोनीपत शहर के विवेकानंद स्कूल में 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चली जिसमे छात्रा सारिका पुत्री श्री सतेन्द्र ने U-17,U- 44kg में स्वर्ण पदक व संस्कृति पुत्री श्री प्रमोद कुमार ने U-19 की 49kg श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। वही छात्र जतिन पुत्र श्री गुमानी राम ने U-19, U-45kg श्रेणी में सिल्वर मैडल और दक्ष पुत्र श्री प्रदीप कुमार ने U-14 की 45kg श्रेणी में कास्य पदक जीता एवं सभी प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। साथ ही पंजाब के मण्डी गोबिन्दगड शहर में 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चली शूटिंग प्रतियोगिता में छात्र आरव पुत्र श्री मनोज कुमार ने U-17 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल मे अपनी जगह बना ली। सभी विजेताओं और उनके कोच भारत , कुनाल और सागर को विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी एवम विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप जांगीड ने सम्मानित किया। निदेशक जितेंद्र सैनी ने बताया कि विध्यार्थी के व्यक्तिगत एवं मानसिक विकास मे खेल कुद का अपना अलग ही महत्त्व होता है और उन्होने सभी छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

राज इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने CBSE नोर्थ ज़ोन ताईक्वोंड़ो और शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन   प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय ताईक्वोंड़ो प्रतियोगिता राज्य के सोनीपत शहर के विवेकानंद स्कूल में 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चली जिसमे छात्रा सारिका पुत्री सतेन्द्र ने U-17,U- 44kg में स्वर्ण पदक व संस्कृति पुत्री श्री प्रमोद कुमार ने U-19 की 49kg श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। वही छात्र जतिन पुत्र गुमानी राम ने U-19, U-45kg श्रेणी में सिल्वर मैडल और दक्ष पुत्र प्रदीप कुमार ने U-14 की 45kg श्रेणी में कास्य पदक जीता एवं सभी प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। साथ ही पंजाब के मण्डी गोबिन्दगड शहर में 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चली शूटिंग  प्रतियोगिता में छात्र आरव पुत्र मनोज कुमार ने U-17 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल मे अपनी जगह बना ली।

सभी विजेताओं और उनके कोच भारत , कुनाल और सागर को विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी एवम विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप जांगीड ने सम्मानित किया। निदेशक जितेंद्र सैनी ने बताया कि विध्यार्थी के व्यक्तिगत एवं मानसिक विकास मे खेल कुद का अपना अलग ही महत्त्व होता है और उन्होने सभी छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।