रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स के तत्ववधान में जल बचाओ कार्यक्रम के तहत नारनौल रोड़, कनुका मोड़ स्थित जे आर एम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में एक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर, आज लोकार्पण किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के जन संपर्क अधिकारी याद के. सुगंध ने बताया कि बरसात के पानी और अन्य कारणों से होते हुए वेस्ट वाटर को एक स्थान पर एकत्रित कर, उसे पुनः प्रयोग के लायक बनाया जा सके का यह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जल बचाने की मुहिम में बहुत ही उपयोगी माध्यम साबित होगा।
रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स के प्रधान चैतन्य रूपेला ने इस वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्कूल में लोकार्पण करते हुए खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब स्कूल के आर ओ प्लांट से लगभग 2000 लीटर निकलने वाला वेस्ट वाटर और रेन वाटर को एक टैंक में एकत्रित कर उसे पुनः प्रयोग हेतु इस्तेमाल किया जा सकेगा। क्लब के सेव वाटर प्रोग्राम के तहत किया गया यह प्रौजेक्ट देश के प्रति भी एक योगदान होगा।साथ ही बेकार जाने वाले पानी का इधर उधर जल भराव भी नहीं होगा, जो अनेक बीमारियों का जनक भी होता है। स्कूल के डायरेक्टर महेंद्र रूपेला ने इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लोकार्पण के लिए रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स टीम का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अंजू रुपेला रहीं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स टीम के नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, मनोज यादव, पायल यादव आदि अनेक सदस्य मोजूद थे।