पहले मतदान – फिर जलपान 

लोकतंत्र में आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है- बेहतर भविष्य के लिए इसका इस्तेमाल अवश्य करें। हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में लोकतंत्र जागरूकता कार्यक्रम "पहचानें अपने एक वोट की ताकत" का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रवि गुप्ता, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर आरबी यादव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि लोकतंत्र का स्पष्ट अर्थ है जनता की सरकार, जनता के लिए, जनता द्वारा। यानी हम अपने लिए वह प्रतिनिधि चुने जो वास्तव में देश की सेवा करने वाला हो, जिसका उद्देश्य निजी स्वार्थ को पूरा करने का ना होकर जनता की सेवा हो। राष्ट्रहित में अपने विवेक का प्रयोग करते हुए अपने कीमती वोट का प्रयोग करें। मतदान के दिन प्रातः जल्दी ही ना केवल अपना बल्कि अपने परिवार जनों का, साथ ही अपने आसपास के अन्य साथियों को भी अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करें। आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक श्याम सुंदर सपड़ा, राज इंटरनेशनल स्कूल के जितेंद्र सैनी, संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता व सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने कहा कि 5 अक्टूबर, चुनाव के दिन हमारा परिवार की टीम शाम 6:00 बजे तक गली मोहल्लों व सोसायटी में जा जाकर अन्य साथियों को वोट डालने के लिए साथ लेकर जाने का कार्य करेंगे। हमारा उद्देश्य है रेवाड़ी में शत् प्रतिशत मतदान हो। महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉ नीरू वर्मा व समाजसेविका सुनीता नंदवानी ने कहा कि हम महिलाएं अपने अपने घरों में अभियान चलायेंगी - अपने परिवारजनों से कहेंगी पहले मतदान फिर जलपान। स्वयं भी अपना वोट डालेंगी व अन्य बहनों को भी वोट डलवाने का प्रयास करेंगी। सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को एरोबिक्स पर देशभक्ति के गीतों का आनंद दिलाया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, जिला महिला प्रभारी बहिन सरोज आर्य, डॉ बलबीर अग्रवाल, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव चांदावास वाले, प्रोफेसर सी एल सोनी, समाजसेवी राजेंद्र गेरा व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आये हुए अतिथियों को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम दरबार, भारत माता व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र भेंट किए गए। सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

लोकतंत्र में आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है- बेहतर भविष्य के लिए इसका इस्तेमाल अवश्य करें।

हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में लोकतंत्र जागरूकता कार्यक्रम “पहचानें अपने एक वोट की ताकत” का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रवि गुप्ता, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर आरबी यादव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि लोकतंत्र का स्पष्ट अर्थ है जनता की सरकार, जनता के लिए, जनता द्वारा। यानी हम अपने लिए वह प्रतिनिधि चुने जो वास्तव में देश की सेवा करने वाला हो, जिसका उद्देश्य निजी स्वार्थ को पूरा करने का ना होकर जनता की सेवा हो। राष्ट्रहित में अपने विवेक का प्रयोग करते हुए अपने कीमती वोट का प्रयोग करें।

मतदान के दिन प्रातः जल्दी ही ना केवल अपना बल्कि अपने परिवार जनों का, साथ ही अपने आसपास के अन्य साथियों को भी अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करें। आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक श्याम सुंदर सपड़ा, राज इंटरनेशनल स्कूल के जितेंद्र सैनी, संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता व सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने कहा कि 5 अक्टूबर, चुनाव के दिन हमारा परिवार की टीम शाम 6:00 बजे तक गली मोहल्लों व सोसायटी में जा जाकर अन्य साथियों को वोट डालने के लिए साथ लेकर जाने का कार्य करेंगे। हमारा उद्देश्य है रेवाड़ी में शत् प्रतिशत मतदान हो।

महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉ नीरू वर्मा व समाजसेविका सुनीता नंदवानी ने कहा कि हम महिलाएं अपने अपने घरों में अभियान चलायेंगी – अपने परिवारजनों से कहेंगी पहले मतदान फिर जलपान। स्वयं भी अपना वोट डालेंगी व अन्य बहनों को भी वोट डलवाने का प्रयास करेंगी। सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को एरोबिक्स पर देशभक्ति के गीतों का आनंद दिलाया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, जिला महिला प्रभारी बहिन सरोज आर्य, डॉ बलबीर अग्रवाल, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव चांदावास वाले, प्रोफेसर सी एल सोनी, समाजसेवी राजेंद्र गेरा व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आये हुए अतिथियों को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम दरबार, भारत माता व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र भेंट किए गए। सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।