अटेली से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है।शनिवार को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, भाजपा की उम्मीदवार आरती ने अटेली के गांव कांटी , खेडी नावादी व रामपुरा में जन संपर्क किया। उनको सुनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आरती सिंह राव को समर्थन देने का भरोसा जताया। इस अवसर पर आरती सिंह राव ने जनता से अपील की कि वे भाजपा को अपना समर्थन दें ताकि क्षेत्र में विकास और समृद्धि की नई लहर लाई जा सके।
आरती सिंह राव ने अपने संबोधन में कहा, “अटेली के विकास के लिए भाजपा के पास एक स्पष्ट विज़न है। हम सब मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और हमारी युवा पीढ़ी को बेहतर रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। हमारी पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है, और अब समय आ गया है कि हम इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं।”
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व द्वारा ना हम सिर्फ अटेली अपितु पूरे हरियाणा के विकास के लिए संकल्पित है। बीजेपी के द्वारा हरियाणा के विकास के लिए जो योजना बनाई गई है वो अटेली के जनता तक पहुंच कर रहेगी। उन्होंने ऐसा कहा कि किसान, युवाओं, महिलाएं सहित वृद्धजनों तक योजनाओं का लाभ पहुंच कर रहेगी।
आरती सिंह राव ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि आपके विश्वास के साथ इस क्षेत्र का समग्र विकास करना है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आने वाले चुनाव में भाजपा को अपना कीमती वोट दें और हमारे साथ मिलकर अटेली के भविष्य को उज्जवल बनाएं।”
आरती सिंह राव ने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे चुनाव के दिन बड़ी संख्या में मतदान करें और भाजपा को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, “आपका वोट अटेली के विकास का आधार बनेगा, और मैं वादा करती हूं कि आपकी हर उम्मीद को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगी।”