विधानसभा चुनाव में अब महीने भर का समय बचा हुआ है। ऐसे में प्रदेश में चुनाव लड़ने वाले सभी लोग मैदान में है लेकिन अभी तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। और दोनों पार्टी इस बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। लेकिन देखने वाली बात है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। चुनावों की निकटता को देखते हुए कुछ टिकटार्थी लगभग अपनी टिकट को पक्की मान कर लगातार तैयारी में जुटे हुए है और मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे है। रेवाड़ी विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव चुनाव की घोषणा से पहले प्रचार में लगे हुए है। और डॉर टू डॉ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से रोजाना मुलाकात कर रहे है। सोमवार को जिला पार्षद मनीराम ने चिरंजीव राव के समर्थन में कार्यकर्ता बैठक बुलाई जिसमें पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने पंहूचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कैप्टन यादव लगातार अपने बेटे के चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। और आज भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी नेता की रीढ की हडडी होते हैं और आप लोगों के साथ की वजह से ही मैंने विधायक बनने का छक्का लगाया है। मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से चिरंजीव राव का भी साथ दें जिस तरह से मैंने आप लोगों की सेवा की है उसी तरह चिरंजीव राव भी आपकी सेवा करेगा। कैप्टन अजय सिंह ने सभी से अपील भी की आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर चिरंजीव राव को भारी बहूमत से जीताएं।
वहीं विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जिस तरह चारों तरफ लोगों का भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है उससे साफ पता चलता है कि माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर रेवाडी के रूके हुए सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। पिछली बार भाजपा ने 75 पारा का नारा देकर लोगों को घुमराह किया था लेकिन इस बार तो सरकार बनाने का भी दावा नही कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा की हालत कितनी खराब हो गई है। पिछले 10 साल में रेवाडी में तो कोई बड़ी परियोजना आई ही नही बल्कि प्रदेश में भी कोई विकास कार्य नही किए। पिछले 10 सालों में गिनवाने के लिए भाजपा के पास कोई भी उपलब्धि नही है। वहीं टिकटों के चक्कर में भाजपा की कलह खुलकर सामने आ गई है। भाजपा हमेशा कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी का आरोप लगाती आई है लेकिन अब जनता देख रही है कि अपने स्वार्थ के चक्कर में भाजपा नेताओं की फूट सामने आ गई है। कई बार बैठके होने के बाद भी भाजपा अपनी टिकट वितरण नही कर पा रही है जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी कमजोर हो चुकी है। जिला पार्षद मनीराम यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और चिरंजीव राव को भारी मतों से जीताने की अपील की।