समर्थक पार्षदों ने पूनम के लिए मांगी भाजपा टिकट

एनजेपी हरियाणा, रेवाड़ी: चुनाव निकट आने के साथ ही रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी टिकट चाहने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस में चिरंजीव राव की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन भाजपा में अभी एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है। दावेदारों की भीड़ के बीच 22 अगस्त को एक नया नाम पूनम यादव का सामने आया है। नगर परिषद की पहली निर्वाचित चेयरपर्सन पूनम के नाम की पैरवी 20 पार्षदों ने की है। देरी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त 2024 को रेवाड़ी नगर परिषद के 20 पार्षदों व प्रबुद्ध जनों की एक बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के वाइस चेयरमैन शयम चुग ने की थी। इसी बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव को भाजपा टिकट देने की मांग की गई। पूनम के पक्ष में यह तर्क दिया गया कि उनके पास राजनीतिक क्षेत्र में अनुभव है। वह एक बार नगर पार्षद व वर्तमान में नगर परिषद चेयरपर्सन की जिम्मेवारी है। जनता का उनसे जुड़ाव है। महिला प्रत्याशी होने के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र की महिलाओं में अच्छी पकड़ है। उनके पति एडवोकेट बलजीत सिंह भी नगर पार्षद रह चुके हैं। पार्षदों ने कहा कि अगर उनको टिकट दी जाती है तो हम सभी बीस पार्षद व रेवाड़ी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता इन्हें विजय श्री दिलाने का काम करेंगे। बैठक के बाद सभी पार्षदों की ओर से एक लिखित निवेदन पत्र तैयार करके भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व शीर्ष नेतृत्व के नाम भेजा गया। मीडिया को उपलब्ध कराई सूची के अनुसार इस पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड नंबर 18 के पार्षद मनीष गुप्ता ,वार्ड नंबर 21 के पार्षद राजेंद्र सिंघल ,वार्ड नंबर 28 के पार्षद रमेश मोरवाल ,वार्ड नंबर 20 के पार्षद विजय राव, वार्ड नंबर 31 के पार्षद सत्येंद्र यादव ,वार्ड नंबर 7 के पार्षद सुरेश सैनी ,वार्ड नंबर 6 के पार्षद गोपाल कृष्ण, वार्ड नंबर 26 की पार्षद मोनिका यादव ,वार्ड नंबर 30 की पार्षद कुसुम लता ,वार्ड नंबर 19 के पार्षद निहाल सिंह यादव ,वार्ड नंबर 23 के पार्षद भूपेंद्र सिंह गुप्ता ,वार्ड नंबर 1 की पार्षद संगीत लता ,वार्ड नंबर 24 के पार्षद नीरज कुमार ,वार्ड नंबर 25 की पार्षद बबीता यादव वार्ड ,नंबर 27 की पार्षद सुमन खैरा ,वार्ड नंबर 8 पूनम सतीजा,पार्षद वार्ड नंबर 12 की पार्षद रेखा देवी ,वार्ड नंबर 9 की पार्षद मंजू भलिया, वार्ड नंबर 2 से सुरेश शर्मा और भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला शामिल थे।

एनजेपी हरियाणा, रेवाड़ी: चुनाव निकट आने के साथ ही रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी टिकट चाहने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस में चिरंजीव राव की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन भाजपा में अभी एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है। दावेदारों की भीड़ के बीच 22 अगस्त को एक नया नाम पूनम यादव का सामने आया है। नगर परिषद की पहली निर्वाचित चेयरपर्सन पूनम के नाम की पैरवी 20 पार्षदों ने की है। देरी से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 18 अगस्त 2024 को रेवाड़ी नगर परिषद के 20 पार्षदों व प्रबुद्ध जनों की एक बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के वाइस चेयरमैन शयम चुग ने की थी। इसी बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव को भाजपा टिकट देने की मांग की गई। पूनम के पक्ष में यह तर्क दिया गया कि उनके पास राजनीतिक क्षेत्र में अनुभव है। वह एक बार नगर पार्षद व वर्तमान में नगर परिषद चेयरपर्सन की जिम्मेवारी है। जनता का उनसे जुड़ाव है। महिला प्रत्याशी होने के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र की महिलाओं में अच्छी पकड़ है। उनके पति एडवोकेट बलजीत सिंह भी नगर पार्षद रह चुके हैं। पार्षदों ने कहा कि अगर उनको टिकट दी जाती है तो हम सभी बीस पार्षद व रेवाड़ी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता इन्हें विजय श्री दिलाने का काम करेंगे।
बैठक के बाद सभी पार्षदों की ओर से एक लिखित निवेदन पत्र तैयार करके भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व शीर्ष नेतृत्व के नाम भेजा गया। मीडिया को उपलब्ध कराई सूची के अनुसार इस पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड नंबर 18 के पार्षद मनीष गुप्ता ,वार्ड नंबर 21 के पार्षद राजेंद्र सिंघल ,वार्ड नंबर 28 के पार्षद रमेश मोरवाल ,वार्ड नंबर 20 के पार्षद विजय राव, वार्ड नंबर 31 के पार्षद सत्येंद्र यादव ,वार्ड नंबर 7 के पार्षद सुरेश सैनी ,वार्ड नंबर 6 के पार्षद गोपाल कृष्ण, वार्ड नंबर 26 की पार्षद मोनिका यादव ,वार्ड नंबर 30 की पार्षद कुसुम लता ,वार्ड नंबर 19 के पार्षद निहाल सिंह यादव ,वार्ड नंबर 23 के पार्षद भूपेंद्र सिंह गुप्ता ,वार्ड नंबर 1 की पार्षद संगीत लता ,वार्ड नंबर 24 के पार्षद नीरज कुमार ,वार्ड नंबर 25 की पार्षद बबीता यादव वार्ड ,नंबर 27 की पार्षद सुमन खैरा ,वार्ड नंबर 8 पूनम सतीजा,पार्षद वार्ड नंबर 12 की पार्षद रेखा देवी ,वार्ड नंबर 9 की पार्षद मंजू भलिया, वार्ड नंबर 2 से सुरेश शर्मा और भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला शामिल थे।