कांग्रेस के दिग्गज और अहीरवाल के लोकप्रिय नेता पुर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश यादव जी ने आज कोसली विधानसभा के ज़ोन न० 4 और 5 के साथियों के साथ मीटिंग करके आगामी विधानसभा चुनाव की त्यारी के लिये विस्तार से चर्चा की।
इस मीटिंग का उद्देशय ज़ोन वाइज कमेटी का गठन करना है। आज हल्का कार्यालय बेरली पैट्रॉल पम्प पर सभी साथियों से विचार विमर्श करके जोन 4 और 5 की कमेटी के पदो पर पदाधिकारी नियुक्त किए गए।
आज ज़ोन न० 4 में सीहा, लुहाना, धंवाना, मंदोला, ढाणी जेरावत, उचा, बोहका, निमोठ, ढाणी ठेठरबाड़, जैनाबाद, बुडौली और औलात एव जोन न० 5 में अहमदपुर पड़तल , कतोपुरी, सुम्मा, लाला, जाटूसाना, ढाणी जाटूसाना, गोपालपुर गाजी , परखोतपुर, भौतवास बालेश्वर, बाबडोली, नागल पठानी और मुरलीपुर । गाँव के कर्मठ साथियों के साथ मीटिंग हुई जिसमे सर्वसम्मति से ज़ोन न० 4 से दयानंद साहब सीहा को प्रधान और बुडौली निवासी विजय ठेकेदार व पुनीत यादव मंदोला को उपप्रधान नियुक्त किया गया!
इसी प्रकार ज़ोन न० 5 से सरपंच हन्नी तनेज़ा परखोतमपुर को प्रधान और मुरलीपुर निवासी राज सिंह व रणधीर पीटीआई बाबडोली को उप प्रधान नियुक्त किया गया! उपस्थित सम्मानित कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान साथियों को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा कि सभी साथी एकजुट होकर नये साथियों को जोड़े और कांग्रेस पार्टी का प्रचार करे । उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए! आज लोकप्रिय सांसद युवा नेता चौ० दीपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की हरियाणा माँगे हिसाब पदयात्रा के दोरान जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है और निश्चित तोर पर हरियाणा ने कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आज प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और जनता मन बना चुकी है की आगामी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की पुर्णबहुमत की सरकार चौ० भुपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बने! निजी प्रवक्ता डॉ पवन भाड़ावास ने बताया कि इसी प्रकार से कल रविवार 4/08/2024 को ज़ोन न० 6 और 7 की मीटिंग हल्का कार्यालय बेरली पैट्रोल पम्प पर होगी।
कोसली हल्के की यह खबर भी देंखे-
https://njpnews.com/laxman-laid-the-foundation-stone-of-a-road-worth-rs-92-lakh/