हुड्डा के करीबी दान सिंह तक पहुंंची ED, जानें किस मामलें में हो रही छानबीन ?

हुड्डा के करीबी दान सिंह के घर पहंची ED, जानें किस मामलें में हो रही छानबीन ?

गुरुवार यानी 18 जुलाई को अलसुबह कांग्रेस विधायक और भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े राव दान सिंह के घर ED की टीम पहुंची। सबुह 4 बजे से ही ईड़ी की टीम ने राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव राजकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर डेरा डाल दिया। दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है। किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम ED की टीम ने यह रेड मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के 1392 करोड़ बैंक घोटाले से जुड़े केस में की है। 5 शहरों में 15 ठिकानों पर टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है। हालांकि, अब तक ED की तरफ से इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राव दान सिंह हुड्डा के खास माने जाते है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ही सिफारिश पर कांग्रेस पार्टी ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काटकर राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और बेटी की टिकट पर कैंची चलने से नाराज किरण चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। हरियाणा में अगले कुछ महिनों में विधानसभा चुनाव होने है। सभी दल अपना अपना चुनावी प्रचार शुरु करने में महेनत कर रहे हैं। इसी सिलसिले से दो दिन ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह महेंद्रगढ के दौरे पर थे। जहां उन्होनें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्ड़ा को चेतावनी देते हुए कहा था कि “बनिया को बेटा हूं पाई पाई का हिसाब रखता हूं”। अब इस बात को भी राजनीतिक ग्लियारों में आज की रेड से जोड़ कर देखा जा रहा है।

विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस रेड़ से राव दान सिंह को कुछ नुकसान तो उठाना पड सकता है। एक और कांग्रेस पार्टी का हिसाब मांगो कार्यक्रम चल रहा है वहीं अब दूसरी और उन्ही के नेताओं के घर ईड़ी का पहुंचना सवालइया निशान तो खड़े करता ही है। हालांकि जबतर अधिकारिक रुप से इस बात का पता नही चल जाता की धापेमारी क्यों हुई, तबतक किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नही होगा। इसलिए पहले पूरी बात सामने आने के बाद ही सही अनुमान लग पाएगा कि राव दान सिंह पर कितना इसका असर जाएगा। देखा जाए तो इससे पहले भी राव दान सिंह इस तरह की समस्याओं का सामना कर चुके है। लोकसभा चुनाव से पहले उनके बेटे अक्षत पर भी किसी घोटाले के मामलें में केस चला था। फिलहाल अक्षत बेल पर बाहार है।

यह खबर भी देंखे –

https://njpnews.com/rao-should-have-raised-the-issue-of-syl-vijay-somani/