जन्मदिन पर सोमाणी का संदेश, जितनी जिसकी उम्र, उतने लगाएं पौधे
एनजेपीन्यूज, रेवाड़ी: राष्ट्रीय नवचेतना मंच के अखिल भारतीय संयोजक विजय सोमाणी ने 17 जुलाई को अपने जन्मदिन पर कुछ राजनीतिक बातें भी की और सामाजिक सरोकार से जुड़ी पर्यावरण संरक्षण की पहल भी की। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय व एसआइटीएम जैसे तकनीकी व प्रबंधन क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक सोमाणी ने अमित शाह के 16 जुलाई के महेंद्रगढ़ दौरे को लेकर कहा कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को शाह के सामने एसवाइएल का मुद्दा उठाना चाहिए था। अगर राव यह मुद्दा उठाते तो शाह को जवाब देना पड़ता।
सोमाणी को जन्मदिन पर खोल हाउस और कॉलेज में बधाई देने के लिए राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख लोग पहुंचे। सोमाणी कॉलेज में शिक्षकों व गैर शिक्षक स्टाफ ने कालेज प्रांगण में पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। सोमाणी ने अपने संदेश में समर्थकों और शुभचिंतकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यों में जुटे रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्च के बजाय पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर उम्र के हिसाब से पौधे लगाकर जन्मदिन मनाना चाहिए। विजय सोमाणी ने यह संकेत भी दिया कि वह लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय नवचेतना मंच की भूमिका तय करने पर विचार कर रहे हैं। हम अपनी विचारधारा वाले किसी दल के साथ तालमेल कायम करेंगे।
सोमाणी परिवार की ओर से बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई। सोमाणी ने कहा कि निष्पक्ष होकर ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें जो उनकी बात विधानसभा में उठा सके व समस्याओं का सही समाधान करने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार भारत सरकार को आदेश कर रखा है कि अपने संसाधनों से बची हुई एसवाइएल नहर का निर्माण करवाएं, लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय नवचेतना मंच तब तब जनता के मुद्दे उठाता रहेगा जब तक उनका समाधान नहीं होगा।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.facebook.com/share/v/Deuc6nJL5AJv1Q1a
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यादव और गैर यादव की राजनीति करते हैं, राष्ट्रीय नवचेतना मंच उनके इस विचार को कंडम करता है। इस मौके पर श्री गणेश नाथ, ओमनाथ, करतार यादव, खटाना साहब, अमरजीत, चिराग, विशाल सोमाणी एडवोकेट, परिवर्तन सोमाणी, देवदत्त, यूनिक इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक व ब्लॉक समिति मेंबर एडवोकेट योगेंद्र, शादी राम व कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।