अपनी CM बनने की मांग पर राव ने आज खुद विराम लगा दिया है। हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त राव ना कहा कि पंचकूला में भाजपा का सीएम चेहरा घोषित हो चुका है। अमित शाह ने नायब सैनी को सीएम चेहरा बनाया है। पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। इसलिए इन सब बातों का अब कोई तर्क नही रहा। वहीं गुटबाजी सावल पर राव ने कहा कि ऐसी कोई पार्टी नही है जिसमें गुटबाजी ना हो। यह सभी पार्टियों में चलता है। मैंने 34 साल यही कांग्रेस में देखा था और अब भाजपा में भी देख रहा हू। खैर भाजपा नई पार्टी है समय के साथ बदलाव आएगा और ये कमियां भी दूर होंगी।
कैबिनेट मंत्री न बनाने का समर्थकों में मलाल
मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत इन दिनों हरियाणा के दौरे पर है। जिसके चलते आज राव हिसार का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उन्होनें कहा कि मैनें हिसार की जनता से किया वादा पूरा किया। जब प्रधानमंत्री फतेहाबाद रैली में थे, तब मैं हिसार में रुका था। हिसार की जनता ने कहा था कि आप यहां नहीं आते। मैंने जनता से वादा किया था कि चुनाव के बाद आऊंगा। इसलिए मैं हिसार आया हूं। उन्होनें अपने कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से लोगों में नाराजगी के सवाल पर कहा कि लोगों में नाराजगी है। मैं सबसे पुराना राज्यमंत्री रहा हूं। मैं 5 बार राज्यमंत्री रहा हूं, जो शायद इतिहास में पहली बार हुआ है। इसी वजह से लोगों में नाराजगी है।
नहीं करेंगे इंसाफ की राजनीति
वहीं राव ने इशारों में यह भी साफ कर दिया है कि वह इंसाफ मंच की राजनीति नही करेंगे। फिलहाल वह भाजपा की छत्र-छाया में ही काम करेंगे। उन्होनें कहे कि यह सामाजिक मंच है, राजनीतिक नहीं। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इंसाफ मंच ने कोविड के दौरान भी काम किया। यह भविष्य में भी सामाजिक कार्य करता रहेगा।
बता दें हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन से ही अहीरवाल में राव को सीएम बनाने की मांग तेज हो गई थी। खुद राव ने भी अपनी अपनी गुरुग्राम से जीत के बाद दावेदारी जताई थी। वहीं एक और उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने को लेकर भी विरोधी सुर उठ चुके हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर तो खुलकर इसका विरोध कर चुके है। हालांकि आज खुद राव ने कह दिया है कि उनको सीएम सैनी मंजूर है और वह अब इस रेस का हिस्सा नही है।
HARYANA POLITICS – https://njpnews.com/salute-to-the-heroes-of-kargil-immortal-martyrs-remain-alive-in-the-hearts/